फोटो गैलरी

Hindi Newsमेदिनीनगर में राष्ट्रीय लोक अदालत में कई पुराने मामले का निपटारा

मेदिनीनगर में राष्ट्रीय लोक अदालत में कई पुराने मामले का निपटारा

सात वर्षों से कोर्ट के चक्कर लगाते-लगाते बिश्रामपुर थानान्तर्गत छिपादोहर खुर्द निवासी उमेश यादव ने केस खत्म होने की उम्मीद छोड़ दी थी। अंतिम विश्वास के तौर पर शनिवार की राष्ट्रीय लोक अदालत में उनके...

मेदिनीनगर में राष्ट्रीय लोक अदालत में कई पुराने मामले का निपटारा
लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 08 Apr 2017 07:33 PM
ऐप पर पढ़ें

सात वर्षों से कोर्ट के चक्कर लगाते-लगाते बिश्रामपुर थानान्तर्गत छिपादोहर खुर्द निवासी उमेश यादव ने केस खत्म होने की उम्मीद छोड़ दी थी। अंतिम विश्वास के तौर पर शनिवार की राष्ट्रीय लोक अदालत में उनके मामले मात्र 3450 रुपए में खत्म हो गए। पेशे से ड्राइवर उमेश गांव और आस-पास ट्रैक्टर चलाता था। वन विभाग वनोपज ढोने के मामले में पकड़ लिया और मुकदमा कर दिया। शनिवार को 3450 रुपये विभाग को अदा करने के बाद खुश हो गया। लियाकत अली भी दस हजार रुपए जुर्माना दे कर नौ वर्षों से अदालती भाग-दौड़ की परेशानी से मुक्त हो गए। इस तरह जीतू यादव, बिशुनदेव समेत अनेक ऐसे लोग हैं, जिन्होंने न केवल राष्ट्रीय लोक अदालत का भरपूर लाभ लिया बल्कि संतुष्ट भी दिखे। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव प्रफुल्ल कुमार भी जनता को परेशानी न हो, इसके लिए लगे रहे। पलामू व्यवहार न्यायालय परिसर में नाल्सा के निर्देशन में लगाये गये राष्ट्रीय लोक अदालत में सुनवाई के पहले वरीय न्यायिक पदाधिकारियों ने पलामू जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष के साथ उदघाटन किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें