फोटो गैलरी

Hindi Newsझोलाछाप डॉक्टर अजीत के कई नर्सिंग होम से भी जुड़े हैं तार

झोलाछाप डॉक्टर अजीत के कई नर्सिंग होम से भी जुड़े हैं तार

पुलिस के हत्थे चढ़े झोलाछाप डॉक्टर अजीत कुमार के तार कई नर्सिंग होम व थोक दवा दुकानों से भी जुड़े हैं। पूछताछ में उसने कई नर्सिंग होम व दवा दुकानदारों के नाम भी बताए हैं। उसके पास से पुलिस को नर्सिंग...

झोलाछाप डॉक्टर अजीत के कई नर्सिंग होम से भी जुड़े हैं तार
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 28 Apr 2017 10:22 PM
ऐप पर पढ़ें

पुलिस के हत्थे चढ़े झोलाछाप डॉक्टर अजीत कुमार के तार कई नर्सिंग होम व थोक दवा दुकानों से भी जुड़े हैं। पूछताछ में उसने कई नर्सिंग होम व दवा दुकानदारों के नाम भी बताए हैं। उसके पास से पुलिस को नर्सिंग होम के साथ ही दवा दुकानों के पुर्जे भी मिले हैं। दवा मंडी में सक्रिय कई दवा हॉकरों से भी उसके रिश्ते का खुलासा हुआ है। हॉकरों के मार्फत भी उसके पास नकली व एक्सपायरी दवाएं आती थीं। पूछताछ में उसने बताया कि कुछ समय पहले वह एक नर्सिंग होम में कंपाउंडर का काम कर चुका है। इस कारण उसे इस पेशे से जुड़े कुछ जानकारियां थी। इसी जानकारी के आधार पर उसने क्लिनिक खोल दिया। खुद को लोगों को एमबीबीएस डॉक्टर बता कर उनका इलाज करने लगा था। मरीज उसके पास दलालों के मार्फत पहुंचते थे। उसने दर्जनभर दलाल भी पाल रखे थे। कई एम्बुलेंस का ड्राइवर भी उसके लिए दलाली करते थे। इसके एवज में अजीत उन्हें कमीशन के तौर पर अच्छी-खासी रकम भी देता था। उसके पास से जो दवाइयां बरामद की गई हैं, उसमें आधे से अधिक नकली, एक्सपायरी व घटिया किस्म के हैं। इन दवाओं के एवज में उसने पुलिस को जो बिल दिए है, उनमें पत्रकार नगर थाने के चित्रगुप्त नगर स्थित मिनी एलआईटी कॉलोनी के एक दवा दुकान का है। उस दुकानदार ने खेमनीचक स्थित एक नर्सिंग होम का हवाला देते हुए बिल बनाया है। इससे लगता है कि अजीत का तार कई दवा दुकानदारों के साथ नर्सिंग होम से भी है। अजीत के रैकेट में शामिल लोग कई स्तरों पर मरीजों से ठगी करते हैं। अंत में जब मरीज की हालत खराब होने लगती है तो उन्हें पीएमसीएच पहुंचा दिया जाता है। पूछताछ में अजीत ने बताया कि बेउर से लेकर जीरो माइल के बीच न्यू बाइपास में दर्जनों नर्सिंग होम खुल गए हैं, जहां मरीज व उसके परिजनों से ठगी का खेल होता है। इन नर्सिंग होम में मरीजों का इलाज कम व पैसे ऐंठने का काम ज्यादा होता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें