फोटो गैलरी

Hindi Newsगर्मी में पेयजल की कमी न होने दें : मुख्य सचिव

गर्मी में पेयजल की कमी न होने दें : मुख्य सचिव

मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने जिलाधिकारियों को गर्मी को देखते निर्देश दिया कि पेयजल की सुविधा का विशेष ख्याल रखें। इसकी कमी नहीं होने दें। इसके लिए हर आवश्यक कदम उठाएं। पाइप बिछाएं। टैंकर से पानी...

गर्मी में पेयजल की कमी न होने दें  : मुख्य सचिव
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 28 Apr 2017 10:33 PM
ऐप पर पढ़ें

मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने जिलाधिकारियों को गर्मी को देखते निर्देश दिया कि पेयजल की सुविधा का विशेष ख्याल रखें। इसकी कमी नहीं होने दें। इसके लिए हर आवश्यक कदम उठाएं। पाइप बिछाएं। टैंकर से पानी भेजवाएं। चापानल दुरुस्त कराएं।

मुख्य सचिव विडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिलाधिकारियों से बात की और विकास योजनाओं की जानकारी ली। साथ ही विभिन्न मामलों पर दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि संभावित बाढ़ की सुरक्षा के इंतजाम पर अभी से ध्यान दें। गंगा के किनारे स्थित गांवों को प्राथमिकता के आधार पर जल्द-से-जल्द खुले में शौच से मुक्त करायें। स्टूडेंट क्रेडिट कार्य योजना का लाभ अधिक-से-अधिक युवा उठायें इसको लेकर चल रहे जागरूकता कार्यक्रम की निरंतर मॉनिटरिंग करें। सुनिश्चत करें कि इस योजना का लाभ युवा लें। इसके अलावा सात निश्चय के कार्यक्रमों की प्रगति का जायजा लेते रहें।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें