फोटो गैलरी

Hindi Newsछात्रों का शोषण किया तो स्कूल की मान्यता होगी खत्म

छात्रों का शोषण किया तो स्कूल की मान्यता होगी खत्म

जिलेभर के सभी मान्यता प्राप्त, अशासकीय, वित्त विहीन सहित सीबीएसई और आईसीएसई से संबद्ध स्कूलों पर नकेल कसने की तैयारी हो गई है। नए शिक्षा सत्र में किसी भी छात्र या उनके अभिभावकों का किसी भी प्रकार से...

छात्रों का शोषण किया तो स्कूल की मान्यता होगी खत्म
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 19 Apr 2017 04:20 PM
ऐप पर पढ़ें

जिलेभर के सभी मान्यता प्राप्त, अशासकीय, वित्त विहीन सहित सीबीएसई और आईसीएसई से संबद्ध स्कूलों पर नकेल कसने की तैयारी हो गई है। नए शिक्षा सत्र में किसी भी छात्र या उनके अभिभावकों का किसी भी प्रकार से शोषण हुआ और इसकी शिकायत शिकायत मिली तो संबंधित स्कूल की मान्यता को समाप्त करने की कार्रवाई शिक्षा महकमा अमल में लाएगा। इस संबंध में मुख्य शिक्षाधिकारी ने सभी स्कूलों के प्रबंधन एवं संस्था अध्यक्षों को दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इसमें साफ किया गया है कि किताब, कॉपी और डे्रस जबरन स्कूल से या फिर चिह्नित विक्रेताओं से खरीदने के लिए अनावश्यक दबाव न अभिभावकों या छात्रों पर नहीं बनाया जाएगा। स्कूल छात्र-छात्राओं से निर्धारित शुल्क के अतिरिक्त किसी तरह का डोनेशन आदि भी न ले। सीईओ मदन सिंह रावत ने अपने आदेश में कहा है कि स्कूल बस से लाने और घर तक छोड़ने की पूरी जिम्मेदारी भी संबंधित प्रबंधन की होगी। कहा कि यदि किसी स्कूल के विरुद्ध छात्रों या अभिभावकों का शोषण करने की शिकायत मिलती है तो संबंधित स्कूल की मान्यता समाप्त करने की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें