फोटो गैलरी

Hindi Newsबीरोंखाल के कांडा मल्ला में पानी की किल्लत

बीरोंखाल के कांडा मल्ला में पानी की किल्लत

विकासखंड बीरोंखाल के काण्डा मल्ला गांव में बीस दिनों से पानी कि किल्लत बनी हुई है। ग्रामीणों का कहना है कि कन्डूली बडी-तिमलीखाल मोटरमार्ग के निर्माण के दौरान जेसीबी ने गांव की पाइप लाइन उखाड़ दी है,...

बीरोंखाल के कांडा मल्ला में पानी की किल्लत
लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 15 Apr 2017 05:00 PM
ऐप पर पढ़ें

विकासखंड बीरोंखाल के काण्डा मल्ला गांव में बीस दिनों से पानी कि किल्लत बनी हुई है। ग्रामीणों का कहना है कि कन्डूली बडी-तिमलीखाल मोटरमार्ग के निर्माण के दौरान जेसीबी ने गांव की पाइप लाइन उखाड़ दी है, जिससे ग्रामीण पांच किलो मीटर दूर काण्डा तल्ला से पानी ढोने को मजबूर हैं। काण्डा मल्ला के ग्रामीण अनिल, चित्र सिंह, महिपाल सिंह आदि ने बताया कि कन्डूलीबड़ी-देयगाड़-काण्डा मल्ला पेयजल योजना के पाइप सड़क निर्माण के चलते टूट गयें हैं, लेकिन जल संस्थान और पीएमजीएसवाई के अधिकारियों को अवगत करने के बाद भी इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि अगले सप्ताह गांव में शादी समारोह है, जिससे उनके सामने पेयजल कि समस्या खड़ी हो जाएगी। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र पेयजल योजना के टूटे पाइपों को नही बदला गया तो उन्हें आंदोलन किया जाएगा। उधर, जल संस्थान के अवर अभियंता प्रकाश नेगी ने बताया कि सड़क निर्माण के चलते गांव की पेयजल योजना बंद पड़ी है। पीएमजीएसवाई के जेई त्रिलोक रावत से बताया कि ठेकेदार को शीघ्र पाइप लाइन बनवाने को कह दिया है एक दो दिन में गांव में पानी की आपूर्ति सुचारू हो जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें