फोटो गैलरी

Hindi Newsगोरी नदी ने बसंत कोट में बने पुल के समीप मोड़ा रूख, आवाजाही के लिए हुई मुश्किल

गोरी नदी ने बसंत कोट में बने पुल के समीप मोड़ा रूख, आवाजाही के लिए हुई मुश्किल

गोरी नदी ने बसंतकोट में भारी बारिश के बाद पुल के समीप अपना बहाव बदल दिया है। जिससे नदी में बना पुल लोगों के आवाजाही के काम नहीं आ रहा है। नदी के रुख बदलने के बाद अब इस क्षेत्र की 3000 से अधिक की...

गोरी नदी ने बसंत कोट में बने पुल के समीप मोड़ा रूख, आवाजाही के लिए हुई मुश्किल
लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 22 Apr 2017 06:50 PM
ऐप पर पढ़ें

गोरी नदी ने बसंतकोट में भारी बारिश के बाद पुल के समीप अपना बहाव बदल दिया है। जिससे नदी में बना पुल लोगों के आवाजाही के काम नहीं आ रहा है। नदी के रुख बदलने के बाद अब इस क्षेत्र की 3000 से अधिक की आबादी को गरारी के सहारे आवाजाही करनी को विवश होना पड़ा है।गोरी नदी में वर्ष 2013की आपदा में झूलापुल बह गया था। जिसके बाद ग्रामीणों के आने-जाने के लिए कई बार वैकल्पिक लकड़ी के पुल बनाए गए। जो बह गए थे। करीब छह माह पूर्व लोनिवि की ने स्थान पर लकड़ी का पुल बनाया था। जिससे ग्रामीणों को राहत मिली थी। बीती रात हुई तेज बारिश के बाद नदी का जलस्तर बढ़ने से पुल के समीप एक हिस्से को छोड़कर नदी ने दूसरी तरफ रुख कर लिया है। जिस कारण ग्रामीणों को गरारी के सहारे आवाजाही करनी को विवश होना पड़ रहा है। इधर प्रभावित गांवों के लोगों ने नदी में पक्का पुल बनाने की मांग की। उन्होंने कहा कि अगर नदी में शीघ्र पक्के पुल का निर्माण नहीं किया गया तो ग्रामीण उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे। गोरीपार के स्थानीय सुंदर सिंह ने कहा कि गरारी की स्थिति बेहद खराब है। जिससे लोगों की जान को खतरा बना हुआ है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें