फोटो गैलरी

Hindi Newsपिथौरागढ़ में चंडाक के जंगलों में लगी भयंकर आग

पिथौरागढ़ में चंडाक के जंगलों में लगी भयंकर आग

जिला मुख्यालय से लगे चंडाक के जंगल में शनिवार को वनाग्नि से निपटने के लिए मॉकड्रिल किया गया। इसके तहत चंडाक के जंगलों में भयंकर आग की सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल, एसडीआरएफ और वन विभाग की टीम ने...

पिथौरागढ़ में चंडाक के जंगलों में लगी भयंकर आग
लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 22 Apr 2017 04:10 PM
ऐप पर पढ़ें

जिला मुख्यालय से लगे चंडाक के जंगल में शनिवार को वनाग्नि से निपटने के लिए मॉकड्रिल किया गया। इसके तहत चंडाक के जंगलों में भयंकर आग की सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल, एसडीआरएफ और वन विभाग की टीम ने चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान आग को बुझाने के तकनीकी प्रशासन की टीमों ने जिला मुख्यालय से लगे जंगलों में वनाग्नि नियंत्रण का सफल पूर्वाभ्यास किया। शनिवार सुबह लगभग 11 बजे प्रशासन को चंडाक के जंगलों में भयंकर आग लगने की सूचना मिली। आग तेजी से जंगल की तरफ बढ़ रही थी। सूचना के बाद जिला प्रशासन अलर्ट होगा। सीडीओ आशीष कुमार चौहान के निर्देशन में आपदा, पुलिस, एसडीआरएफ और वन विभाग की टीमें दमकल वाहनों के साथ मौके के लिए रवाना हुए। सड़क के किनारे लगी जंगल की आग को दमकल वाहनों ने बुझाया। चंडाक के जंगल की ओर तेजी से बढ़ रही आग को आपदा, पुलिस, एसडीआरएफ और वन विभाग की टीमों ने पहाड़ियों में चढ़कर घास से बुझाया। प्रशासन की सतर्कता के बाद वन संपदा को बड़े नुकसान से बचाया जा सका। प्रशासन की टीमों ने जिला मुख्यालय से लगे चंडाक के जंगलों में वनाग्नि सुरक्षा का सफल पूर्वाभ्यास किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें