फोटो गैलरी

Hindi Newsबेरीनाग में 24 घंटे में हुई 50 एमएम बारिश

बेरीनाग में 24 घंटे में हुई 50 एमएम बारिश

जनपद के कई हिस्सों में जमकर बारिश व ओलावृष्टि हुई है। जिससे किसान परेशान हैं। गेहूं की फसल की जनपद के कई हिस्सों में कटाई चल रही है। ऐसे में बारिश किसानों के लिए मुसीबत बन गई है। जनपद में पिछले 24...

बेरीनाग में 24 घंटे में हुई 50 एमएम बारिश
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 21 Apr 2017 05:40 PM
ऐप पर पढ़ें

जनपद के कई हिस्सों में जमकर बारिश व ओलावृष्टि हुई है। जिससे किसान परेशान हैं। गेहूं की फसल की जनपद के कई हिस्सों में कटाई चल रही है। ऐसे में बारिश किसानों के लिए मुसीबत बन गई है। जनपद में पिछले 24 घंटे में बेरीनाग में 50 एमएम से अधिक बारिश हुई। इस दौरान पूरे क्षेत्र में जमकर ओलावृष्टि होने से किसानों की खेत में खड़ी गेहूं की फसल को बेहद नुकसान पहुंचा है। जनपद में बीस प्रतिशत रबी की फसल इस बार पहले सूखे के कारण प्रभावित हुई थी। अब बारिश से 15 प्रतिशत से अधिक फसल को नुकसान पहुंचा है। जिला मुख्यालय के साथ मुनस्यारी, डीडीहाट, धारचूला और गंगोलीहाट समेत कई स्थानों में तेज गरज के साथ बारिश हुई। बारिश के बाद जनपद के कई क्षेत्रों के तापमान में हल्की गिरावट आई है, जिससे लोगों को गर्मी से खासी राहत मिली है। देर शाम हुई बारिश के बाद लोगों ने राहत की सांस ली।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें