फोटो गैलरी

Hindi Newsसीमा सुरक्षा बल जबान के बंद घरों में चोरों ने ताला काटकर उड़ाएं हजारों की संम्पति

सीमा सुरक्षा बल जबान के बंद घरों में चोरों ने ताला काटकर उड़ाएं हजारों की संम्पति

बीती रात्रि में अज्ञात चोरों ने एक सीमा सुरक्षा बल जबान के बंद घरों का ताला काटकर चोरों ने जेवरात सहित नगदी चोरी कर चपंत हो गये।घटना के सबंध में जानकारी के मुताबिक बताया जाता है कि बनमनखी शहर के...

सीमा सुरक्षा बल जबान के बंद घरों में चोरों ने ताला काटकर उड़ाएं हजारों की संम्पति
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 11 Apr 2017 06:24 PM
ऐप पर पढ़ें

बीती रात्रि में अज्ञात चोरों ने एक सीमा सुरक्षा बल जबान के बंद घरों का ताला काटकर चोरों ने जेवरात सहित नगदी चोरी कर चपंत हो गये।घटना के सबंध में जानकारी के मुताबिक बताया जाता है कि बनमनखी शहर के वार्ड नबंर 13राजहाट मुहल्ले निवासी पठान कोर्ट में कार्यरत सीमा सुरक्षा बल के अस्टिेड कंमाडेट श्यामनंदन शर्मा ने बनमनखी थाना में लिखित प्राथमिकी दर्ज करवाते हुए बताया है कि बीते रविवार को सपरिवार अपने बच्चों को स्कूल में भर्ती करवाने के लिए पूर्णिया गए थे,और वापस नही लौटे थे।मंगलवार को मेरी भाई जब सुबह में घर देखने आयी तो देखा कि मुख्यद्धार का ताला बंद है और अदंर में दरवाजा का ग्रील का ताला का कुंडी काटा हुआ है।इसके बाद वह परिजनों को परिजनों को जानकारी देते हुए आसपास के पड़ोसियों को जानकारी दिया।चोरी होने घटना की खबर आग की तरह फैलते ही सैकड़ों में ग्रामिण पहुंच गये।जब घर के अदंर प्रवेश किया तो देखा दो मंजिले मकान के नीचे और ऊपर सभी कमरों का ताला टूटा हुआ है।तथा घर में रखे गोदरेज,आलमारी,बक्शा,अटैली इत्यादि को बुरी तरीके से तोड़कर क्षतिग्रस्त कर उसमें रखे जेवरात,कीमती समान एंव लगभग नगद चार हजार रूपये उड़ा ले गए।इस बावत:प्रभारी थानाध्यक्ष संतोष मंडल ने बताया कि चोरी की घटना को लेकर पीडित के लिखित आवेदन पर मामला दर्ज कर तहकीकात किया जा रहा है।

सक्रिय चोर गिरोह के आंतक से दहल रहा बनमनखी

पिछले सात महिने में दर्जेनों चोरी की बड़ी घटना घटने के बाद भी आजतक पुलिस के हाथ खाली है जिससे सक्रिय चोर गिरोह का मनोबल काफी चरम सीमा पर है,जिसके चलते बनमनखी के हर तपका काफी खौफजदा है।हैरान करने वाली बात तो यह है कि पिछले सात महिने से सक्रिय चोर गिरोह एक ही तरीके से सभी चोरी की घटना को अंजाम दे रहे है ऐसा लगता है संम्पूर्ण बनमनखी इस सक्रिय चोर गिरोह का बहुत बड़ा नेटवर्क चल रहा है और गृहस्वामी एंव उसके घरों की रेकी कर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे है।लेकिन इस गिरोह को दबोचने में पुलिस संवेदन शून्य है और सात महिने हर तपका इस चोर गिरोह का शिकार हो रहे है।फोटो नेट पर है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें