फोटो गैलरी

Hindi Newsशिक्षकों का शिष्टमंडल विधायक से मिला

शिक्षकों का शिष्टमंडल विधायक से मिला

सर्व शिक्षा अभियान के तहत पूर्व से कार्यरत बीआरसी और सीआरसी को यथावत बनाए रखने की मांग को लेकर एक शिष्टमंडल ने क्षेत्रीय विधायक दीवान सिंह बिष्ट से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। शुक्रवार को ब्लॉक संस्थान...

शिक्षकों का शिष्टमंडल विधायक से मिला
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 21 Apr 2017 07:40 PM
ऐप पर पढ़ें

सर्व शिक्षा अभियान के तहत पूर्व से कार्यरत बीआरसी और सीआरसी को यथावत बनाए रखने की मांग को लेकर एक शिष्टमंडल ने क्षेत्रीय विधायक दीवान सिंह बिष्ट से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। शुक्रवार को ब्लॉक संस्थान केंद्र संकुल संस्थान केंद्र के समन्वयक मनोज तिवारी और उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष विपिन बिहारी के नेतृत्व में विधायक दीवान सिंह को ज्ञापन सौंपा। जिसमें कहा गया कि सर्व शिक्षा अभियान के तहत प्रदेश में संचालित ब्लॉक संस्थान केंद्रों तथा संकुल संसाधन केंदों में पूर्व से समन्वयक के पद पर बेसिक वर्ग के शिक्षक कार्यरत है। जनवरी माह में शिक्षकों को स्थाई मानते हुए रिक्त पदों पर नियुक्ति को काउंसिलिंग कराकर नियुक्ति की जा चुकी है। लेकिन 17 अप्रैल को राज्य परियोजना कार्यालय की ओर से पूर्व में कार्यरत शिक्षकों को समन्वयक पद से हटाने का आदेश जारी कर दिया। उन्होंने मामले में पूर्व में कार्यरत शिक्षकों को समन्वयक पद से न हटाते हुए रिक्त पदों पर नियुक्ति को काउंसिलिंग कराने का प्रयास कराने की मांग की। क्षेत्रीय विधायक ने इस संबंध में उचित कार्रवाई का भरोसा दिया। इस दौरान जगदीश सती, आनंद सिंह नेगी आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें