फोटो गैलरी

Hindi Newsक्षेत्र और गांव की खुशहाली के लिए भजन संध्या

क्षेत्र और गांव की खुशहाली के लिए भजन संध्या

मुख्यालय के करीबी गांव सन में क्षेत्र और गांव की खुशहाली के लिए बैशाखी पर्व पर भजन संध्या का आयोजन किया गया। ग्राम प्रधान ऊषा चमोला द्वारा आयोजित कार्यक्रम को ग्रामीणों ने पूरा सहयोग दिया और देर सांय...

क्षेत्र और गांव की खुशहाली के लिए भजन संध्या
लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 15 Apr 2017 07:30 PM
ऐप पर पढ़ें

मुख्यालय के करीबी गांव सन में क्षेत्र और गांव की खुशहाली के लिए बैशाखी पर्व पर भजन संध्या का आयोजन किया गया। ग्राम प्रधान ऊषा चमोला द्वारा आयोजित कार्यक्रम को ग्रामीणों ने पूरा सहयोग दिया और देर सांय तक गांव में भजन कीर्तन से माहौल भक्तिमय बना रहा।

बैशाखी के मौके पर सन गांव में आचार्य दीपक नौटियाल की टीम द्वारा अनेक भजन कीर्तन प्रस्तुत किए गए। बड़ी संख्या में गांव के लोगों ने इस आयोजन में भागीदारी की। इस मौके पर आचार्य दीपक नौटियाल ने ग्राम प्रधान की इस पहल की सराहना की। भजन संध्या में आचार्य दीपक नौटियाल के साथ विकास पंत, पंकज रुडोला और सतेंद्र पंत ने जोरदार प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम का संचालन कलश संस्था के संयोजक ओपी सेमवाल ने किया। उन्होंने कहा कि गांव में धार्मिक पर्व पर ऐसी पहल नई जागृति का अहसास कराती है। इस मौके पर जयनंद चमोला ने सभी का आभार जताया। ग्राम प्रधान ऊषा चमोला ने ग्रामीणों के साथ ही पूरी टीम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि क्षेत्र और गांव की खुशहाली के लिए ऐसे आयोजन होने चाहिए। इस मौके पर ग्राम प्रधान द्वारा शादी समारोह और अन्य मौकों पर शराब को परोसने की बढ़ती परंपरा को पूरी तरह बंद करने का आह्वान किया गया। कार्यक्रम के बाद भंडारे का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर ईश्वर पटवाल, सामाजिक कार्यकर्ता विकास नौटियाल, नीरा देवी, आचार्य दिनेश गैरोला, उम्मेद सिंह, राजेंद्र बिष्ट, प्रहलाद सिंह, मनोज प्रसाद, कलम सिंह, अभिषेक, देवेंद्र दरमोड़ा, तनुज बिष्ट, गीता देवी, जया देवी, संध्या देवी, सतेश्वरी देवी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें