फोटो गैलरी

Hindi Newsनालंदा स्कूल में छात्र संसद का गठन

नालंदा स्कूल में छात्र संसद का गठन

नालन्दा आवासीय विद्यालय में छात्र संसद का गठन किया गया। छात्र संसद में हरमीत सिंह हेड ब्वॉय और जिया चराना हेड गर्ल चुनी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विद्यालय के चेयरमैन डा. वाईडी भट्ट ने कहा...

नालंदा स्कूल में छात्र संसद का गठन
लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 13 May 2017 06:11 PM
ऐप पर पढ़ें

नालन्दा आवासीय विद्यालय में छात्र संसद का गठन किया गया। छात्र संसद में हरमीत सिंह हेड ब्वॉय और जिया चराना हेड गर्ल चुनी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विद्यालय के चेयरमैन डा. वाईडी भट्ट ने कहा कि छात्र संसद के चुनाव में प्रतिभाग करने से विद्यार्थियों में लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति प्रतिबद्धता पैदा होती है। चुनाव के दौरान डिगर सिंह धामी को अब्दुल कलाम हाउस, आषीश त्यागी को कल्पना चावला हाउस, हर्ष बिष्ट को कैप्टन विक्रम बत्रा हाउस और हिमांशु गंगवार को मदर टेरेसा हाउस का कप्तान चुना गया। इसके अलावा अब्दुल कलाम हाउस में रजनीश पंत स्पोर्टस, पल्लवी बिष्ट डिसिप्लिन एवं किरनदीप कौर कल्चरल कैप्टन चुने गए।

कल्पना चावला हाउस में पारस द्विवेदी में स्पोर्टस, दिनेश मित्तल डिसिप्लिन एवं तनु मित्तल कल्चरल कैप्टन चुने गए। कैप्टन विक्रम बत्रा हाउस में योगेन्द्र कोरंगा स्पोर्टस, शिवा गिरी डिसिप्लिन एवं रितु कार्की को कल्चरल कैप्टन चुना गया। मदर टेरेसा हाउस में उज्जवल भंडारी स्पोर्टस, गोकरन डिसिप्लिन एवं ज्योति राठौर को कल्चरल कैप्टन चुना गया। कार्यक्रम का संचालन निकिता भट्ट ने किया। प्रधानाचार्य आरएस बिष्ट ने हेड ब्वाय और हेड गर्ल को शपथ दिलाई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें