फोटो गैलरी

Hindi Newsस्टेशन के मुख्य द्वार पर सजती है दुकानें

स्टेशन के मुख्य द्वार पर सजती है दुकानें

स्थानीय स्टेशन के मुख्य गेट पर फल दुकानदारों का कब्जा बरकरार है। आरपीएफ इसे खाली कराने में नाकाम साबित हो रही है। इससे यात्री भी परेशान रहते हैं। हालांकि रेलवे के माधुरी चौक, अटेरन चौक पर अतिक्रमण को...

स्टेशन के मुख्य द्वार पर सजती है दुकानें
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 28 Apr 2017 11:36 PM
ऐप पर पढ़ें

स्थानीय स्टेशन के मुख्य गेट पर फल दुकानदारों का कब्जा बरकरार है। आरपीएफ इसे खाली कराने में नाकाम साबित हो रही है। इससे यात्री भी परेशान रहते हैं। हालांकि रेलवे के माधुरी चौक, अटेरन चौक पर अतिक्रमण को आरपीएफ खाली करा चुकी है, लेकिन स्टेशन के मुख्य गेट को खाली कराने में विफल साबित हो रही है। यह अलग बात है कि बड़े अधिकारियों के निरीक्षण के दौरान यह खाली हो जाया करता है, लेकिन अधिकारियों के जाने के साथ ही स्थिति पूर्ववत हो जाती है। मंडल मुख्यालय स्टेशन होने के बावजूद रेलवे परिसर की स्थिति काफी दयनीय है। मुख्य द्वार पर दुकान सजाये जाने के कारण यात्रियों को आने-जाने में काफी परेशानी होती है। अब तो यह दुकान गेट से निकलकर रेलवे परिसर के अंदर तक सजने लगी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें