फोटो गैलरी

Hindi Newsसरायरंजन में छात्रों को नहीं मिलती है कम्प्यूटर की शिक्षा

सरायरंजन में छात्रों को नहीं मिलती है कम्प्यूटर की शिक्षा

सरकार द्वारा हाई स्कूलों में छात्र-छात्राओं कों कम्प्यूटर शिक्षा दिये जाने का दावा खोखला साबित हो रहा है। प्रखंड क्षेत्र में किसी भी हाई स्कूल में कम्प्यूटर की शिक्षा नहीं दी जा रही है। किसी भी हाई...

सरायरंजन में छात्रों को नहीं मिलती है कम्प्यूटर की शिक्षा
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 23 Apr 2017 05:36 PM
ऐप पर पढ़ें

सरकार द्वारा हाई स्कूलों में छात्र-छात्राओं कों कम्प्यूटर शिक्षा दिये जाने का दावा खोखला साबित हो रहा है। प्रखंड क्षेत्र में किसी भी हाई स्कूल में कम्प्यूटर की शिक्षा नहीं दी जा रही है। किसी भी हाई स्कूल में कम्प्यूटर शिक्षा की कोई व्यवस्था आज तक नहीं हो सकी। बताते चले कि क्षेत्र के हाई स्कूलों में सरकार द्वारा तीन साल पूर्व कंप्यूटर शिक्षा के लिये एक दर्जन से अधिक कम्प्यूटर लगाये गये थे। जो कि अधिकाश विद्यालयों में चोरों द्वारा कम्प्यूटर सेट की चोरी कर ली गयी है । चोरी के बाद आजतक न तो किसी स्कूल में दोबारे कम्प्यूटर की व्यवस्था हो सकी और ना ही चोरी हुए कम्प्यूटर को पुलिस बरामद कर सकी। एक-दो विद्यालय में कम्प्यूटर लगा हुआ है, लेकिन वहां कम्प्यूटर शिक्षक का ही अभाव है। जिसके कारण छात्रों को इसका कोई लाभ नहीं मिल रहा है। नतीजतन विद्यालय कि शोभा की बस्तु बनकर रह गया है। विद्यालय से कम्प्यूटर की चोरी के बाद स्कूल के एचएम द्वारा थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करायी थी। लेकिन पुलिस द्वारा आजतक किसी भी स्कूल के चोरी हुये कम्प्यूटर की बरामदगी नहीं कर सकी और ना ही कोई सुराग मिल सका। स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने बताया की विद्यालय में कम्प्यूटर लगी तो खुशी हुई की कम्प्यूटर की शिक्षा हम छात्रों को मिलेगा, लेकिन ऐसा नहीं हो सका।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें