फोटो गैलरी

Hindi Newsगड्ढ़े के पानी में डूबा छात्र ग्रामीणों की तलाश जारी

गड्ढ़े के पानी में डूबा छात्र ग्रामीणों की तलाश जारी

पटोरी थाना क्षेत्र के चकसलेम चौर में जेसीबी से मिट्टी कटाई के बाद बने बड़े गड्ढ़े के पानी में डूबने से एक स्कूली छात्र की मौत हो गयी। मंगलवार शाम तक उसका शव नहीं मिला था। ग्रामीण तलाश में लगे थे।...

गड्ढ़े के पानी में डूबा छात्र ग्रामीणों की तलाश जारी
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 25 Apr 2017 11:48 PM
ऐप पर पढ़ें

पटोरी थाना क्षेत्र के चकसलेम चौर में जेसीबी से मिट्टी कटाई के बाद बने बड़े गड्ढ़े के पानी में डूबने से एक स्कूली छात्र की मौत हो गयी। मंगलवार शाम तक उसका शव नहीं मिला था। ग्रामीण तलाश में लगे थे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार हवासपुर निवासी प्रमोद साह का पुत्र अंकित कुमार (11) अपने दो साथियों के साथ मंगलवार की दोपहर में स्नान करने चौर के गड्ढे में गया था। इस बीच अंकित पानी में डूब गया और उसके दोनो साथी वहां से चले गये। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन गड्ढे के समीप पहुंचे तो देखा कि अंकित का कपड़ा गड्ढे के किनारे पड़ा है। ग्रामीणों ने अपने स्तर से शव तलाशने का कार्य शुरू किया परन्तु गहराई काफी अधिक होने के कारण लोगों को सफलता नहीं मिली। बाद में स्थानीय लोगों की सूचना पर पटोरी पुलिस घटनास्थल पहुंची।

घटनास्थल पर काफी भीड़ एकत्र हो गयी थी और परिजन वहीं बैठकर विलाप कर रहे थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें