फोटो गैलरी

Hindi Newsसमीक्षा बैठक में 15 जून तक शेड निर्माण करने का निर्देश

समीक्षा बैठक में 15 जून तक शेड निर्माण करने का निर्देश

कुचाई आम बगान परिसर में जेटीडीएस व जेटीईएलपी परियोजना के तहत चलायी जा रही योजनाओं की समीक्षा बैठक हुई। झारखंड ट्राइबल डेवलपमेंट सोसाइटी के जिला कार्यक्रम प्रबंधक नीरज नयन ने बैठक की अध्यक्षता की।...

समीक्षा बैठक में 15 जून तक शेड निर्माण करने का निर्देश
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 16 Apr 2017 08:10 PM
ऐप पर पढ़ें

कुचाई आम बगान परिसर में जेटीडीएस व जेटीईएलपी परियोजना के तहत चलायी जा रही योजनाओं की समीक्षा बैठक हुई। झारखंड ट्राइबल डेवलपमेंट सोसाइटी के जिला कार्यक्रम प्रबंधक नीरज नयन ने बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी साइमन मरांडी ने योजनाओं के क्रियावन्यन संबंधी जानकारी दी। इसके अलावे योजनाओं को ग्रामसभा में पारित कराकर प्रखंड मुख्यालय में जमा करने, अरूवां सेरेगदा में शुअर व मुर्गी शेड का निर्माण 15 जून तक करने का निर्देश दिया गया। मजदूरों को आधार कार्ड से लिंक करने, समय पर मजदूरी भुगतान करने, चयनित 25 गांव में बेहतर कार्य करने, प्रत्येक गांव में 60 प्रतिशत कच्चा एवं 40 प्रतिशत पक्का कार्य करने, प्रत्येक गांव में योजना स्वीकृति करने तथा मरनेगा योजना आधारित तीन योजनाओं को चालू रखने का निर्देश दिया गया। इस दौरान वृत्तचित्र के माध्यम से डोभा निर्माण तथा बेहतर खेती के तरीके बताये गये। बैठक में संगीता कुमारी, राजेश मटुवा, देवी मुनी सोय सहित विभिन्न पंचायत के मुखिया, जेटीडीएस व जेटीईएलपी के सदस्य आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें