फोटो गैलरी

Hindi Newsखरसावां और कुचाई स्कूली बच्चों ने निकाली प्रभातफेरी

खरसावां और कुचाई स्कूली बच्चों ने निकाली प्रभातफेरी

विद्यालय चलें-चलाएं अभियान को सफल बनाने के लिए खरसावां और कुचाई में स्कूल स्तर पर बच्चों द्वारा प्रभातफेरी निकाली गई। छात्र-छात्राओं द्वारा विद्यालय स्तर पर निकाली गई प्रभातफेरी के माध्यम से...

खरसावां और कुचाई स्कूली बच्चों ने निकाली प्रभातफेरी
लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 15 Apr 2017 07:00 PM
ऐप पर पढ़ें

विद्यालय चलें-चलाएं अभियान को सफल बनाने के लिए खरसावां और कुचाई में स्कूल स्तर पर बच्चों द्वारा प्रभातफेरी निकाली गई। छात्र-छात्राओं द्वारा विद्यालय स्तर पर निकाली गई प्रभातफेरी के माध्यम से अनामांकित बच्चों को स्कूल से जोड़ने का प्रयास किया गया। कोई भी बच्चा स्कूल से बाहर नहीं रहे, इसका संकल्प लिया गया। बच्चों ने अनामांकित व क्षिजित बच्चों के घर-घर पहुंचकर विद्यालय आने का आमंत्रण दिया। साथ ही अभिभावकों से अपील की कि प्रखंड को शून्य ड्रॉपआउट करने के लिए स्कूलों में शत-प्रतिशत नामांकन कराने के लिए विद्यालय चलें-चनाऐ अभियान को सफल बनायें। प्रभातफेरी में बच्चों ने आधी रोटी खाएंगे फिर भी स्कूल जायेंगे, हम बच्चों का ही नारा, शिक्षा है अधिकार हमारा, जन्म दिया तो शिक्षा दो आदि नारे लगाये गये। अभियान को सफल बनाने के लिए आदर्श मध्य विद्यालय खरसावां द्वारा प्रभातफेरी निकाली गई। कुचाई के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बालजुडीह में प्रभातफेरी निकालकर 15 बच्चों का स्कूल में नामांकन कराया गया। इसके अलावे कई अन्य स्कूलों में प्रभातफेरी निकाली गई। इस दौरान दिलीप दास, मनोज कुमार सिंह, गंगाराम तियू, सुराय हांसदा, प्रधान सोय, अमित पटनायक, मंजूलता मिश्रा, मीना रजक, वंदना कुमारी, रेखारानी मिश्रा, वीरेन्द्र तिवारी, सुचांद महतो, गोपीनाथ नायक, गोवरा हेम्ब्रम आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें