फोटो गैलरी

Hindi Newsछात्र की मौत के बाद आगजनी, जीटी रोड जाम

छात्र की मौत के बाद आगजनी, जीटी रोड जाम

शहर के कोल डिपो के पास सोमवार को दोपहर में ट्रक से कुचल जाने से एक स्कूली छात्र की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद चालक व खलासी अपने ट्रक को छोड़कर भाग निकले। छात्र की मौत से गुस्साए लोगों ने...

छात्र की मौत के बाद आगजनी, जीटी रोड जाम
लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 24 Apr 2017 08:00 PM
ऐप पर पढ़ें

शहर के कोल डिपो के पास सोमवार को दोपहर में ट्रक से कुचल जाने से एक स्कूली छात्र की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद चालक व खलासी अपने ट्रक को छोड़कर भाग निकले। छात्र की मौत से गुस्साए लोगों ने ट्रक को क्षतिग्रस्त कर दिया। इसके अलावा लोगों शव को जीटी रोड पर रखकर वाहनों का आवागमन ठप कर दिया। फोरलेन पर टायर जला दिए, जिससे वाहनों का परिचालन पूर्णतया ठप हो गया। जीटी रोड करीब डेढ़ घंटे तक जाम रहा। थानाध्यक्ष व बीडीओ के आश्वासन के बाद जाम को हटाया गया। घटना के बारे में बताया जाता है कि भेड़िया गांव के निवासी अनिल सिंह का तेरह वर्षीय पुत्र अनुराग शहर के फ्लेम इंस्टीच्यूट में ट्यूशन पढ़कर साइकिल से अपने घर लौट रहा था। रास्ते में पीएनबी के पास सासाराम की ओर से आ रहे ट्रक ने उसे कुचल दिया। थानाध्यक्ष वीरेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि मृतक के परिजनों को सरकारी अनुग्रह राशि दिलायी जाएगी। बीडीओ रामपुकार यादव ने कहा कि नाबालिग की हुई मौत दुखद है। मुआवजा दिया जाएगा। जाम हटने के बाद पुलिस ने लाश को पोस्ट मार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया। फोटो- 4कैप्शन- डेहरी में ट्रक से कुचलकर मौत के बाद टायर जलाकर सड़क जाम करते लोग।इंजीनियर बनने का सपना टूट गयाडेहरी। एक प्रतिनिधि इंजीनियर बनने का सपना संजोए तेरह वर्षीय अनुराग अचानक सबको छोड़कर चला जाएग। यह शायद परिजनों व उसके दोस्तों ने भी नहीं सोचा होगा। कोयला डिपो में पीएनबी के समीप ट्रक से कुचलकर हुई मौत के बाद परिजन का रोना सुनकर सबकी आंखें नम हो गईं। उसके पिता अनिल सिंह बिलखते हुए कह रहे थे कि बेटा अभी मत जाओ, तुम्हें एक सफल इंजीनियर बनकर देश का नाम रौशन करना है। उसकी मां को तो यह विश्वास ही नहीं हो रहा था कि उसका बेटा दिवंगत हो चुका हे। अनुराग सोमवार को सुबह में घर से नाश्ता करके कोचिंग गया था। अनुराग कुछ दिन पहले कह रहा था वो क्लास में पढ़ाई में सबसे टॉप करता है। वह एक इंजीनियर बनेगा और अपने मां-पिता का नाम रोशन करेगा। फ्लेम इंस्टीच्यूट के चेयरमैन सुनील कुमार का कहना है कि होनहार अनुराग की मौत से सभी शोकाकुल हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें