फोटो गैलरी

Hindi Newsसिमडेगा मंडलकारा में यक्ष्मा जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन

सिमडेगा मंडलकारा में यक्ष्मा जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन

विश्व यक्ष्मा दिवस के अवसर पर शुक्रवार को मंडलकारा में जागरूकता शिविर आयोजित कर बंदियो को यक्ष्मा रोग के उपचार के बारे में विस्तार से बताया गया। मौके पर जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डा आनंद खाखा ने अपने...

सिमडेगा मंडलकारा में यक्ष्मा जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 24 Mar 2017 11:22 PM
ऐप पर पढ़ें

विश्व यक्ष्मा दिवस के अवसर पर शुक्रवार को मंडलकारा में जागरूकता शिविर आयोजित कर बंदियो को यक्ष्मा रोग के उपचार के बारे में विस्तार से बताया गया। मौके पर जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डा आनंद खाखा ने अपने संबोधन में कहा कि यह रोग समाज के सभी वर्गो में पाया जाता है। जो संक्रामक बीमारी है। उन्होंने कहा कि एक टीबी रोगी दस से 15 व्यक्तियों में टीबी रोग फैला सकता है। डा खाखा ने कहा कि दो सप्ताह से ज्यादा खांसी टीबी हो सकती है। उन्होंने कहा कि सम्पुर्ण इलाज नहीं लेने पर टीबी रोग जानलेवा हो सकता है। डा खाखा ने टीबी से मुक्ति झारखंड की तरक्की स्लोगन के साथ लोगो को जागरुक करने की जरुरत है। मौके पर कई बंदियो के रक्तपट की जांच करते हुए आवश्यक दवा प्रदान की गई। मौके पर यक्ष्मा विभाग के मनोज कुमार ओझा सहित कई कर्मी उपसिथत थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें