फोटो गैलरी

Hindi Newsबिजली आपूर्ति में अनियमितता से उपभोक्ता परेशान

बिजली आपूर्ति में अनियमितता से उपभोक्ता परेशान

प्रखंड के विभिन्न गांवों में महीनों से बिजली की आंख मिचौली से उपभोक्ता परेशान हैं। समाज सेवी महताब अली ने बताया कि करीब एक माह से पचरुखी सब स्टेशन में आने वाले गांवों में बिजली की आपूर्ति में घोर...

बिजली आपूर्ति में अनियमितता से उपभोक्ता परेशान
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 21 Apr 2017 07:11 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रखंड के विभिन्न गांवों में महीनों से बिजली की आंख मिचौली से उपभोक्ता परेशान हैं। समाज सेवी महताब अली ने बताया कि करीब एक माह से पचरुखी सब स्टेशन में आने वाले गांवों में बिजली की आपूर्ति में घोर अनियमितता बरती जा रही है। उमस भरी गर्मी में भी बिजली कंपनी की लापरवाही से बिजली आपूर्ति नहीं होने के कारण बच्चे बूढ़े के अलावा खास कर छात्रों को परेशानी हो रही है। छात्रों के पठन पाठन पर इसका सीधा असर पड़ रहा है। वही पूर्व मुखिया मीरहसन खान ने बताया कि बिजली कंपनी न दिन में ही रोटेशन के हिसाब से बिजली की आपूर्ति कर रहा है और नहीं रात में। जिससे भीषण गर्मी से लोग परेशान हैं। साथ ही लोगों ने चेतावनी दी है कि अविलम्ब अगर बिजली सप्लाई में सुधार नहीं हुई तो संबंधित अधिकारियों को उपभोक्ताओं के विरोध का सामना करना पड़ेगा। जेई रंजीत कुमार देव ने बताया कि पचरुखी फीडर से पांच पीएसएस को सप्लाई दी जाती है। इसकी आपूर्ति के लिए 25 मेगावाट बिजली की आवश्यकता है। जबकि जिला से पचरुखी फीडर को 8 से 10 मेगावाट बिजली ही मिल पाती है। इसके अलावा गर्मी में बिजली की खपत अधिक होने के कारण लोड भी अधिक रहता है। इस कारण बिजली की कटौती करनी पड़ती है। उपभोक्ताओं की शिकायत को देखते हुए जल्द ही आवश्यक सुधार किया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें