फोटो गैलरी

Hindi Newsस्वच्छता के लिए भी किया गया जागरूक , पेज 6

स्वच्छता के लिए भी किया गया जागरूक , पेज 6

शिक्षक अभिभावक गोष्ठी का भी हुआ आयोजनअभिभावकों की उपस्थिति में प्रगति पत्र सौंपा गयाफोटो संख्या : 9. बड़हरिया के महबूब छपरा मिडिल स्कूल में छात्रों को रिपोर्ट कार्ड देते प्रमुख प्रतिनिधि व...

स्वच्छता के लिए भी किया गया जागरूक , पेज 6
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 20 Apr 2017 05:00 PM
ऐप पर पढ़ें

शिक्षक अभिभावक गोष्ठी का भी हुआ आयोजन

अभिभावकों की उपस्थिति में प्रगति पत्र सौंपा गया

फोटो संख्या : 9. बड़हरिया के महबूब छपरा मिडिल स्कूल में छात्रों को रिपोर्ट कार्ड देते प्रमुख प्रतिनिधि व बीईओ।

बड़हरिया। एक संवाददाता

प्रखंड के सभी प्राइमरी व मिडिल स्कूलों में समारोहपूर्वक छात्रों के बीच रिपोर्ट कार्ड का वितरण किया गया। अपना प्रोग्रेस रिपोर्ट पाकर छात्र काफी खुश थे। वहीं स्कूलों में शिक्षक अभिभावक गोष्ठी का आयोजन भी किया गया। अभिभावकों की उपस्थिति में ही छात्रों को प्रगति पत्र सौंपा गया। प्रखंड के महबूब छपरा में आयोजित वितरण समारोह में बीईओ अशोक कुमार पांडेय व प्रमुख प्रतिनिधि सह जदयू नेता अमीरुल्लाह सैफी ने छात्रों के बीच प्रगति पत्रक का वितरण किया। जदयू नेता ने छात्रों, अभिभावकों व शिक्षकों को मुख्यमंत्री के सात निश्चय की जानकारी देते हुए स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। वहीं सभी स्कूलों में रिपोर्ट कार्ड वितरण का अनुश्रवण जिला स्तर से विक्रांत कुमार, प्रखंड स्तर से बीईओ अशोक कुमार पांडेय, बीआरपी मनोज कुमार सिंह, शर्मानंद प्रसाद, शम्भू यादव, संतोष कुमार ने की। मौके पर हेडमास्टर मो. युसूफ, आनंद किशोर मिश्र, मो. इमामुद्दीन, उदय कुमार, निरीजा कुमारी, शीला राय, शैलेन्द्र कुमार मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें