फोटो गैलरी

Hindi Newsबाबा साहब ने दिया था सामाजिक समरसता का सन्देश

बाबा साहब ने दिया था सामाजिक समरसता का सन्देश

संविधान निर्माता डा. भीम राव अम्बेडकर किसी एक समाज अथवा देश के नहीं वरन् पूरे विश्व की धरोहर हैं। उनके सिद्धान्तों को आत्मसात करके ही सामाजिक समरसता कायम रखी जा सकती है। एनसीएल अमलोरी परियोजना के...

बाबा साहब ने दिया था सामाजिक समरसता का सन्देश
लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 24 Apr 2017 12:00 AM
ऐप पर पढ़ें

संविधान निर्माता डा. भीम राव अम्बेडकर किसी एक समाज अथवा देश के नहीं वरन् पूरे विश्व की धरोहर हैं। उनके सिद्धान्तों को आत्मसात करके ही सामाजिक समरसता कायम रखी जा सकती है। एनसीएल अमलोरी परियोजना के डीएवी स्कूल खेल मैदान में शनिवार की शाम आयोजित डा. अम्बेडकर जयन्ती समारोह को सम्बोधित करते हुए यह बातें मुख्य अतिथि महाप्रबंधक अमलोरी परियोजना एसके झा ने कहीं। विशिष्ट अतिथि देवसर विधायक राजेन्द्र मेश्राम ने उन्हें धरती पर परिवर्तन लाने वालों में एक सिम्बल ऑफ नॉलेज बताते हुए कहा कि पूरे विश्व को सामाजिक समरसता का सन्देश उनसे मिला है। इस मौके पर आयोजक अमरेन्द्र कुमार सहायक प्रबंधक अमलोरी ने अतिथियों का स्वागत किया। सुबोध कुमार, राष्ट्रीय महा सचिव परमहंस प्रसाद, कोषाध्यक्ष केके जोशी ने भी सम्बोधित किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें