फोटो गैलरी

Hindi Newsक्षतिग्रस्त केशोराय मठ के पास गंदा नाला छोड़ने पर आक्रोश

क्षतिग्रस्त केशोराय मठ के पास गंदा नाला छोड़ने पर आक्रोश

श्रीनगर बचाओ संघर्ष समिति ने आपदा में ध्वस्त हुए प्राचीन केशोराय मठ मंदिर स्थल पर सीवर के गंदे नाले का पानी छोड़े जाने पर आक्रोश व्यक्त किया है। समिति ने इस संदर्भ में पालिका अध्यक्ष को दिए ज्ञापन...

क्षतिग्रस्त केशोराय मठ के पास गंदा नाला छोड़ने पर आक्रोश
लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 10 Apr 2017 05:00 PM
ऐप पर पढ़ें

श्रीनगर बचाओ संघर्ष समिति ने आपदा में ध्वस्त हुए प्राचीन केशोराय मठ मंदिर स्थल पर सीवर के गंदे नाले का पानी छोड़े जाने पर आक्रोश व्यक्त किया है। समिति ने इस संदर्भ में पालिका अध्यक्ष को दिए ज्ञापन में कहा है कि केशोराय मठ की बुनियाद और नदी किनारे बनी सुरक्षा दीवार के बीच में पालिका के गंदे पानी नाले से दुर्गंध फैल रही है। साथ ही यह आस्था के साथ भी घिनौना मजाक है। गंदगी की वजह से केदार मोहल्ला क्षेत्र में महामारी फैलने का खतरा भी पैदा हो रहा है। समिति के अध्यक्ष प्रेमदत्त नौटियाल ने कहा कि आपदा के बाद केशोरायमठ की किसी ने भी सुध नहीं ली है। इस कारण इस प्राचीन मठ मंदिर स्थल पर सीवर का गंदा नाला खुले आम प्रवाहित हो रहा है। यहां पर गहरा और गंदा तालाब बन जाने से केदारमोहल्ला के आम नागरिक परेशान हैं। इस संदर्भ में प्रशासन व नगर पालिका को सूचना दिए जाने पर भी कोई सकारात्मक कार्यवाही नहीं हो पा रही है। कहा गंदे नाले को रोककर ध्वस्त हुए मंदिर स्थल की बुनियाद की सफाई की जाय। जिससे मंदिर का निर्माण हो सकेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें