फोटो गैलरी

Hindi Newsप्रतिभा सम्मान समारोह में दिव्यांशु गैरोला हुए सम्मानित

प्रतिभा सम्मान समारोह में दिव्यांशु गैरोला हुए सम्मानित

सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मढ़ी चौरास का वार्षिकोत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर स्कूली बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर समां बांधा। विद्यालय के...

प्रतिभा सम्मान समारोह में दिव्यांशु गैरोला हुए सम्मानित
लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 10 Apr 2017 04:20 PM
ऐप पर पढ़ें

सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मढ़ी चौरास का वार्षिकोत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर स्कूली बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर समां बांधा। विद्यालय के छात्र दिव्यांशु गैरोला द्वारा बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक लाने पर मुख्य अतिथि विधायक विनोद कंडारी ने सम्मानित किया। इसके साथ आयुष बलोनी, आयुष रावत, अंजली बिष्ट, अंजली भट्ट, शिमरन, प्रियंका, सौम्या, रितेष भट्ट, साक्षी नौटियाल को भी सर्वश्रेष्ठ छात्र के रूप में सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों ने सरस्वती वंदना के साथ स्वागत गीत, कुमाऊंनी, गढ़वाली, बंगाली, गुजराती, पंजाबी गीतों में शानदार नृत्य की प्रस्तुति दी। जबकि हिंदी एवं अंग्रेजी नाटक, कब्बाली से दर्शकों को खूब मनोरंजन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक विनोद कंडारी ने शिक्षा के साथ-साथ छात्रों का सर्वागीण विकास आजकल के युग में जरूरी बताया, कहा कि तभी छात्र जीवन में प्रगति कर सकता है। गढ़वाल विवि के प्रो. डीएस नेगी ने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में सरस्वती विद्या मंदिरों की अग्रणी भूमिका है। प्रधानाचार्य गिरीश चन्द्र जोशी ने कार्यक्रम में बेहतर बनाने पर छात्रों एवं अभिभावकों का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि विद्यालय का प्रयास रहेगा कि हर छात्र एक अच्छी मंजिल हासिल करे। इस मौके पर प्रवीन थपलियाल, शिवराज बुटोला, बीपी चमोला, विष्णुदत्त कुकरेती, बीएल जोशी, डॉ. प्रताप भंडारी, मुकेश बर्त्वाल, गिरीश सेमवाल, लोकेन्द्र अंथवाल, मुकेश मैठानी, आयुष रावत, अमीषा आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें