फोटो गैलरी

Hindi Newsभूअर्जन की कार्रवाई करने का निर्देश

भूअर्जन की कार्रवाई करने का निर्देश

अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने सीओ को बरूआरी में खैरदाहा नदी के पश्चिम से पूरब रास्ता निकालने के लिए भूअर्जन के लिए की जा रही कार्रवाई को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया है। गढ़...

भूअर्जन की कार्रवाई करने का निर्देश
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 27 Apr 2017 11:12 PM
ऐप पर पढ़ें

अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने सीओ को बरूआरी में खैरदाहा नदी के पश्चिम से पूरब रास्ता निकालने के लिए भूअर्जन के लिए की जा रही कार्रवाई को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया है। गढ़ बरूआरी निवासी विनोद झा के परिवाद पर सुनवाई करते हुए यह आदेश जारी किया गया है। बताया जा रहा है कि श्री झा ने लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी कार्यालय में परिवाद दायर कर कहा था कि रास्ता नहीं रहने के कारण उनके टोले से मुख्य सड़क तक संपर्क सड़क नहीं बना है। मामले में सीओ ने रिपोर्ट देकर कहा था कि सरकारी प्रावधानों के अनुसार 125 परिवार या 500 की आबादी होने के बाद ही भूअर्जन की जा सकती है। इस पर परिवादी द्वारा मुख्यमंत्री की सेवा यात्रा और जनता दरबार में दिये गये आवेदन के आलोक में पता चला कि अंचल कार्यालय में भूअर्जन के लिए 23 डिसमिल जमीन का प्रस्ताव दिया था। इससे संबंधित रैयतों की नोटिस भी जारी की गयी है। लेकिन मामला ठंडा पड़ गया। मामले में सुनवाई करते हुए भूअर्जन की कार्रवाई को बढाने का निर्देश दिया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें