फोटो गैलरी

Hindi Newsसीट पर सिमटे नौ दिग्गज

सीट पर सिमटे नौ दिग्गज

उत्तराखंड के चुनावी घमासान में भाजपा के नौ दिग्गज अपनी ही सीटों तक सिमट कर रह गए हैं। इनमें कुछ स्टार प्रचारक भी शामिल हैं। बागियों की घेराबंदी के कारण ये नेता अन्य सीटों पर प्रचार के लिए वक्त नहीं...

सीट पर सिमटे नौ दिग्गज
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 10 Feb 2017 11:08 PM
ऐप पर पढ़ें

उत्तराखंड के चुनावी घमासान में भाजपा के नौ दिग्गज अपनी ही सीटों तक सिमट कर रह गए हैं। इनमें कुछ स्टार प्रचारक भी शामिल हैं। बागियों की घेराबंदी के कारण ये नेता अन्य सीटों पर प्रचार के लिए वक्त नहीं निकाल पा रहे हैं। 

हालांकि कुछ नेताओं ने अपनी सीट से अलग एक-दो क्षेत्रों में प्रचार किया है। इन दिग्गज नेताओं के खिलाफ 18 बागी मैदान में डटे हैं। भाजपा के इन बड़े नेताओं में प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट (रानीखेत सीट), पूर्व मंत्री त्रिवेंद्र रावत(डोईवाला सीट), पूर्व नेता प्रतिपक्ष मदन कौशिक ( हरिद्वार सीट), पूर्व मंत्री डॉक्टर हरक सिंह रावत (कोटद्वार सीट), राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य डॉक्टर धनसिंह रावत (श्रीनगर सीट), हरबंस कपूर (देहरादून कैंट) शामिल हैं।

इसके अलावा पूर्व मंत्री वंशीधर भगत ( कालाढुंगी सीट), पूर्व स्पीकर यशपाल आर्य (बाजपुर सीट), पूर्व प्रांतीय महामंत्री खजान दास ( राजपुर रोड सीट) भी बागियों से घिरे हैं। हालांकि हरक सिंह रावत ने पौड़ी, श्रीनगर सीट पर दो-तीन जनसभाएं कीं। यशपाल आर्य भी एक बार नैनीताल और खटीमा में जरूर प्रचार के लिए निकले थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें