फोटो गैलरी

Hindi Newsस्कूल मनमानी नहीं कर सकेंगे

स्कूल मनमानी नहीं कर सकेंगे

सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को कहा कि डीडीए की जमीन पर चल रहे निजी गैरवित्तपोषित स्कूल अपनी मर्जी से फीस नहीं बढ़ा सकते। इसके लिए उन्हें सरकार की मंजूरी लेनी होगी। निजी स्कूलों ने फीस बढ़ोतरी से पहले सरकार...

स्कूल मनमानी नहीं कर सकेंगे
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 24 Jan 2017 12:51 AM
ऐप पर पढ़ें

सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को कहा कि डीडीए की जमीन पर चल रहे निजी गैरवित्तपोषित स्कूल अपनी मर्जी से फीस नहीं बढ़ा सकते। इसके लिए उन्हें सरकार की मंजूरी लेनी होगी। निजी स्कूलों ने फीस बढ़ोतरी से पहले सरकार की मंजूरी लेने के निर्देश के दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती दी थी, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया। 

मुख्य न्यायाधीश जेएस खेहर की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि इन स्कूलों को शुल्क बढ़ोतरी से पहले सरकार से अनुमति लेनी होगी, क्योंकि वे डीडीए द्वारा उन्हें आवंटित जमीन पर बने हैं। याचिका खारिज करते हुए पीठ ने कहा,‘आप जमीन पर हैं। आप शुल्क बढ़ोतरी से पहले उनकी (सरकार) अनुमति क्यों नहीं मांगेंगे।’ दिल्ली में 398 निजी स्कूल डीडीए की जमीन पर बने हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें