फोटो गैलरी

Hindi Newsआयकर रिटर्न के फॉर्म को सरल बनाया जाएगा

आयकर रिटर्न के फॉर्म को सरल बनाया जाएगा

केंद्र ने शनिवार को नए आयकर रिटर्न फॉर्म की समीक्षा करने और इसे सरल बनाने का फैसला किया। फॉर्म को लेकर कर विशेषज्ञों की आलोचना और वित्त मंत्री के निर्देश के बाद यह निर्णय किया गया। विशेषज्ञों का...

आयकर रिटर्न के फॉर्म को सरल बनाया जाएगा
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 19 Apr 2015 12:37 AM
ऐप पर पढ़ें

केंद्र ने शनिवार को नए आयकर रिटर्न फॉर्म की समीक्षा करने और इसे सरल बनाने का फैसला किया। फॉर्म को लेकर कर विशेषज्ञों की आलोचना और वित्त मंत्री के निर्देश के बाद यह निर्णय किया गया।

विशेषज्ञों का मानना है कि यह फैसला रिटर्न दाखिल करने को अधिक बोझिल बनाएगा। उधर, राजस्व सचिव शक्तिकांत दास ने जानकारी देते हुए बताया कि वित्त मंत्री ने मुझे वाशिंगटन से फोन कर नए आईटीआर फॉर्म से जुड़े पूरे मामले पर फिर से विचार किए जाने का निर्देश दिया है। मालूम हो कि केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने शुक्रवार को नए फॉर्म को अधिसूचित किया था। इसमें करदाताओं से उनके सभी बैंक खातों और विदेश यात्राओं का ब्योरा देने को कहा गया था।

 

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें