फोटो गैलरी

Hindi Newsहिमाकत: हाफिज ने हमले की धमकी दी

हिमाकत: हाफिज ने हमले की धमकी दी

मुंबई हमले के मास्टरमाइंड और जमात-उद-दावा (जेयूडी) प्रमुख हाफिज सईद ने एक बार फिर भारत पर हमले की धमकी दी है। बुधवार को पाकिस्तानी न्यूज चैनल को दिए एक इंटरव्यू में उसने कहा,‘अगर भारत...

हिमाकत: हाफिज ने हमले की धमकी दी
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 19 Apr 2015 12:38 AM
ऐप पर पढ़ें

मुंबई हमले के मास्टरमाइंड और जमात-उद-दावा (जेयूडी) प्रमुख हाफिज सईद ने एक बार फिर भारत पर हमले की धमकी दी है। बुधवार को पाकिस्तानी न्यूज चैनल को दिए एक इंटरव्यू में उसने कहा,‘अगर भारत कश्मीरियों को हक नहीं देगा और उन पर गोली चलाएगा तो हमारे लिए भारत के खिलाफ जेहाद ही एकमात्र रास्ता है।’

पाकिस्तान कट्टरपंथियों की मदद करता है: सईद ने इंटरव्यू में उस नापाक सच को बयां किया, जिसे लेकर भारत सबूतों के साथ पाक पर आतंकियों को शह देने का आरोप लगाता रहा है। उसने कहा,‘कश्मीर को आजाद कराने के लिए पाकिस्तान की मदद से ही जेहाद चलाया जा रहा है। पाक सरकार और फौज कश्मीर में कट्टरपंथियों की मदद करती रही है। हम मिलकर उनके हक के लिए लड़ते हैं।’

आंदोलन होगा तेज: जेयूडी प्रमुख के कश्मीरियों की आजादी की लड़ाई को अपना समर्थन देते हुए कहा, आने वाले दिनों में आजादी के लिए आंदोलन तेज होगा। भारत को कश्मीर छोड़ना ही होगा। मेरी धारणा है कि भारत सरकार कश्मीरियों की आवाज को जितना दबाएगी, उतनी तेज प्रतिक्रिया होगी। पाक सेना घाटी के लोगों का हक सुनिश्चित करने के लिए जो करेगी वह जेहाद है।

मसर्रत के समर्थन में करेगा रैली: इस दौरान सईद ने शरीफ सरकार से कहा कि वे दुनिया का ध्यान इस मुद्दे की ओर आकर्षित करें। इससे इतर, घाटी के कट्टरपंथी नेता मसर्रत आलम की गिरफ्तारी पर हाफिज ने कहा, यह देशद्रोह नहीं, आजादी की लड़ाई है। उसने मसर्रत के समर्थन में पाकिस्तान में एक रैली करने का ऐलान किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें