फोटो गैलरी

Hindi Newsसोमनाथ भारती की पत्नी का समझौते से इनकार

सोमनाथ भारती की पत्नी का समझौते से इनकार

‘आप’ विधायक सोमनाथ भारती की पत्नी घरेलू हिंसा का मामला सुलझाने के लिए मध्यस्थता को तैयार नहीं हैं। सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को लिपिका का फैसला सुनाते हुए भारती को जमानत के लिए निचली अदालत...

सोमनाथ भारती की पत्नी का समझौते से इनकार
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 06 Oct 2015 12:04 AM
ऐप पर पढ़ें

‘आप’ विधायक सोमनाथ भारती की पत्नी घरेलू हिंसा का मामला सुलझाने के लिए मध्यस्थता को तैयार नहीं हैं। सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को लिपिका का फैसला सुनाते हुए भारती को जमानत के लिए निचली अदालत में जाने को कहा। बाद में द्वारका कोर्ट में पेश किए जाने पर कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

मुख्य न्यायाधीश एचएल दत्तू की अध्यक्षता वाली पीठ ने सोमनाथ की  मध्यस्थता वाली याचिका पर सुनवाई की। कोर्ट ने कहा,‘लिपिका ने मध्यस्थता से मना कर दिया है।’ कोर्ट के फैसले के बाद पुलिस भारती को मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट मोनिका की अदालत में लेकर गई।

वहां, पुलिस ने कहा कि अब उन्हें भारती की रिमांड नहीं चाहिए पर उन्हें जमानत न दी जाए, क्योंकि वह गवाहों को प्रभावित कर सकते हैं। इस पर कोर्ट ने उन्हें 19 अक्तूबर तक के लिए जेल भेज दिया। इसके बाद भारती की ओर से द्वारका कोर्ट में जमानत याचिका दायर की गई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें