फोटो गैलरी

Hindi Newsविवाद: सोनू निगम के विमान में गाने पर जेट एयरवेज तलब

विवाद: सोनू निगम के विमान में गाने पर जेट एयरवेज तलब

गायक सोनू निगम का जेट एयरवेज की एक उड़ान के दौरान गाना विमान के चालक दल के सदस्यों के अलावा विमान कंपनी को भी भारी पड़ गया। चालक दल के पांच सदस्यों को निलंबित कर दिया गया है, जबकि नागर विमानन...

विवाद: सोनू निगम के विमान में गाने पर जेट एयरवेज तलब
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 05 Feb 2016 11:45 PM
ऐप पर पढ़ें

गायक सोनू निगम का जेट एयरवेज की एक उड़ान के दौरान गाना विमान के चालक दल के सदस्यों के अलावा विमान कंपनी को भी भारी पड़ गया। चालक दल के पांच सदस्यों को निलंबित कर दिया गया है, जबकि नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने शुक्रवार को जेट एयरवेज को तलब कर जवाब मांगा।

यात्रियों ने किया था आग्रह: यह घटना गत 4 जनवरी को जोधपुर से मुंबई जा रही चार्टर्ड उड़ान में हुई थी। उड़ान के दौरान विमान के चालक दल के सदस्यों ने यात्रियों के आग्रह पर सोनू निगम को विमान की उद्घोषणा प्रणाली का इस्तेमाल कर बॉलीवुड फिल्मों के गीत गाने की अनुमति दी थी। गाना गाते हुए सोनू निगम का यह वीडिया सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था।  

कार्रवाई ठीक: नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री महेश शर्मा ने जेट की कार्रवाई पर खुशी जताई है। उन्होंने कहा कि उद्घोषणा प्रणाली सिर्फ स्टाफ के लिए होती है।
 

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें