फोटो गैलरी

Hindi Newsयूपी में योगी ने 46 मंत्रियों संग शपथ ली

यूपी में योगी ने 46 मंत्रियों संग शपथ ली

भाजपा नेता योगी आदित्यनाथ ने रविवार को उत्तर प्रदेश के 21वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा ने उपमुख्यमंत्री जबकि 44 अन्य ने मंत्री के रूप में शपथ ग्रहण...

यूपी में योगी ने 46 मंत्रियों संग शपथ ली
लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 20 Mar 2017 01:14 AM
ऐप पर पढ़ें

भाजपा नेता योगी आदित्यनाथ ने रविवार को उत्तर प्रदेश के 21वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा ने उपमुख्यमंत्री जबकि 44 अन्य ने मंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की। 

47 सदस्यीय कैबिनेट: राज्यपाल राम नाईक ने लखनऊ के कांशीराम स्मृति उपवन में आयोजित एक भव्य समारोह में मुख्यमंत्री और उनके कैबिनेट सहयोगियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। योगी कैबिनेट में दो डिप्टी सीएम समेत 24 कैबिनेट मंत्री हैं। नौ विधायकों को स्वतंत्र प्रभार वाला राज्य मंत्री जबकि 13 को राज्य मंत्री बनाया गया है। नियमानुसार राज्य में सीएम समेत 60 मंत्री बन सकते हैं। इस तरह 13 पद अभी खाली हैं।  

एक मुस्लिम चेहरा : मोहसिन रजा योगी सरकार में एकमात्र मुस्लिम चेहरा हैं। उन्होंने राज्य मंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की। भाजपा ने चुनाव में एक भी मुस्लिम को टिकट नहीं दिया था। 

जातीय समीकरण साधे
मंत्रिमंडल में जातीय समीकरण को साधने का प्रयास किया गया है। मंत्रिमंडल में 13 ओबीसी, 5 दलित, 8 ठाकुर, 7 ब्राह्मण, 4 वैश्य, 2 जाट, 2 भूमिहार, 1 मुस्लिम, 1 कायस्थ, 1 सिख को जगह दी गई है। 
 ब्योरा 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें