फोटो गैलरी

Hindi Newsयूपी चुनाव 5th फेज: मैदान में हैं 168 करोड़पति, 117 दागी उम्मीदवार

यूपी चुनाव 5th फेज: मैदान में हैं 168 करोड़पति, 117 दागी उम्मीदवार

यूपी विधानसभा चुनाव के पांचवे चरण के 11 जिलों की 51 सीटों पर चुनाव 27 फरवरी को होना है। इस चरण के लिए आई एडीआर रिपोर्ट की मानें तो 168 करोड़पति उम्मीदवार मैदान में हैं। इसके अलावा 117 दागी

लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 25 Feb 2017 03:02 PM

यूपी विधानसभा चुनाव के पांचवे चरण के 11 जिलों की 51 सीटों पर चुनाव 27 फरवरी को होना है। इस चरण के लिए आई एडीआर रिपोर्ट की मानें तो 168 करोड़पति उम्मीदवार मैदान में हैं। इसके अलावा 117 दागी उम्मीदवार भी मैदान में होंगे। इनमें से 16 फीसदी ऐसे हैं जिन पर गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

9 उम्मीदवार ऐसे हैं जिन पर हत्या से संबंधित मामले दर्ज हैं तो 24 पर हत्या के प्रयास से संबंधित मामले आईपीसी की धारा 307 के तहत दर्ज हैं। आठ प्रत्याशी ऐसे हैं जिन पर महिलाओं पर अत्याचार से संबंधित मामले दर्ज हैं। चार ने अपने ऊपर अपहरण से संबंधित मामलों की घोषणा की है।

एडीआर रिपोर्ट के मुताबिक, इस चरण में छह राष्ट्रीय पार्टियां, चार प्रादेशिक पार्टियां, 220 निर्दलीय उम्मीदवार हैं जो चुनाव लड़ेंगे। यदि दलों की बात की जाए तो इस चरण में बसपा के सबसे ज्यादा प्रत्याशी दागी है। बसपा के 45 फीसदी प्रत्याशी दागी हैं। दूसरे नंबर पर भाजपा व सपा है जिसके 41 फीसदी प्रत्याशी दागी हैं। गंभीर आपराधिक मामलों में भी बसपा टॉप पर है। वहीं 22 ऐसे निर्वाचन क्षेत्र हैं जहां 3 या 3 से ज्यादा उम्मीदवार ऐसे हैं जिन पर आपराधिक मामले दर्ज हैं।

दल प्रत्याशी आपराधिक मामले गंभीर आपराधिक मामले

बसपा 51 23 (45%) 19 (37%)

भाजपा 51 21 (41%) 14(28%)

सपा 41 17 (41%) 12 (29%)

रालोद 30 8 (27%) 7 (23%)

कांग्रेस 14 3 (21%) 2(14%)

एआईएमआईएम 11 4 (36%) 3(27%)

पीस पार्टी 10 2 (20%) 2 (20%)

लोक दल 5 1(20%) 1(20%)

अन्य 178 19 (11%) 19 (11%)

निर्दलीय 220 19 (9%) 17 (8%)

सीटवार दागी प्रत्याशी

गौरा 7

गैसड़ी 5

अयोध्या 5

हरैया 4

रुदौली 4

तरबगंज 4

मेंहदावल 4

गोण्डा 4

सदर 4

बस्ती सदर 4

बीकापुर 4

कटरा बाजार 4

पयागपुर 4

तिलोई 4

गोसाईगंज 3

मेहनौन 3

महसी 3

तुलसीपुर 3

कटेहरी 3

बहराइच 3

शोहरतगढ़ 3

हाईलाइटर

जिले 11

सीटें-53

प्रत्याशी- 617

75 राजनीतिक दलों के प्रत्याशी जिनमें 6 राष्ट्रीय दल, 4 क्षेत्रीय दल, 65 मान्यता प्राप्त और 220 निर्दलीय उम्मीदवार

मतदान की तिथि 27 फरवरी

यूपी विधानसभा चुनाव से जुड़ी हर खबर बस एक क्लिक पर

यूपी चुनाव 5th फेज: मैदान में हैं 168 करोड़पति, 117 दागी उम्मीदवार 1 / 2

यूपी चुनाव 5th फेज: मैदान में हैं 168 करोड़पति, 117 दागी उम्मीदवार

32 फीसदी उम्मीदवार करोड़पति

यदि करोड़पति प्रत्याशियों के नजरिए से देखा जाए तो यहां भी कुछ शुभ संकेत मिल रहे हैं। पांच चरणों में 32 फीसदी उम्मीदवार करोड़पति हैं। पिछले विधानसभा चुनावों में 48 फीसदी उम्मीदवार करोड़पति थे। पांचवें चरण में 27 फीसदी उम्मीदवारों ने अपने आपको करोड़पति घोषित किया है। इस चरण में सबसे ज्यादा अमीर कर्नलगंज से भाजपा प्रत्याशी अजय प्रताप सिंह हैं जिनके पास 49 करोड़ से भी ज्यादा की संपत्ति हैं।

इलेक्शन वॉच के यूपी समन्वयक संजय सिंह ने कहा कि पांचवे चरण के उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 1.56 करोड़ रुपये है। विश्लेषित किए गए 612 में से 168 प्रत्याशी करोड़पति हैं। इनमें बसपा टॉप पर है जिसके 84 फीसदी प्रत्याशी करोड़पति हैं। वहीं सपा के 76 फीसदी व भाजपा के 75 फीसदी प्रत्याशी करोड़पति हैं। इस चरण में एक भी ऐसा प्रत्याशी नहीं है जिसकी संपत्ति जीरो हो।

करोड़पति होने के बाद भी कई ऐसे प्रत्याशी हैं जिन पर देनदारियां हैं। इनमें बस्ती सदर से निर्दल खड़े राकेश श्रीवास्तव पर 6 करोड़ रुपये की देनदारी है। वहीं बहराइच से सपा प्रत्याशी रुबाब सैय्यद पर 5 करोड़ और कर्नलगंज सीट से खड़े बसपा प्रत्याशी संतोष कुमार पर 4 करोड़ रुपये की देनदारी है।

वार्षिक आय के मामले में जलालपुर से बसपा प्रत्याशी रितेश टॉप पर हैं जिनकी वार्षिक आय 59 लाख से ज्यादा है। वहीं इसौली से रालोद प्रत्याशी यश भद्र सिंह की आय 54 लाख और अमेठी से कांग्रेस प्रत्याशी अमिता सिंह की वार्षिक आय 51 लाख रुपये से ज्यादा है।

आयकर रिटर्न दाखिल न करने वाले प्रत्याशियों की सूची में भी भाजपा के कर्नलगंज प्रत्याशी अजय प्रताप सिंह टॉप पर हैं। इसके अलावा खलीलाबाद से बसपा प्रत्याशी मशहूर आलम और बहराइच से एनसीपी उम्मीदवार रुस्तम अली सैय्यद भी 6 करोड़ की संपत्ति के बाद आयकर रिटर्न दाखिल नहीं करते।

5 करोड़ से ज्यादा वाले 51 प्रत्याशी

सम्पत्ति का मूल्य प्रत्याशी

5 करोड़ से ज्यादा 51 (8%)

2 से 5 करोड़ 80 (13%)

50 लाख से 2 करोड़ 102(17%)

10 से 50 लाख 195 (32%)

10 लाख से कम 184 (30%)

दल प्रत्याशी करोड़पति प्रत्याशी

बसपा 51 43 (84%)

भाजपा 51 38(75%)

सपा 42 32(76%)

रालोद 30 9 (30%)

कांग्रेस 14 7 (50%)

पीस पार्टी 10 3 (30%)

एआईएमआईएम 11 3 (27%)

एनसीपी 2 1(50%)

सीपीएम 2 1 (50%)

सीपीआई 7 1 (14%)

अन्य 172 16 (9%)

निर्दलीय 220 14(6%)

उम्मीदवारों की औसतन सम्पत्ति

दल औसत सम्पत्ति

बसपा 4 करोड़ रुपये

सपा 3 करोड़ रुपये

भाजपा 4 करोड़ रुपये

कांग्रेस 4 करोड़ रुपये

रालोद 2 करोड़ रुपये

यूपी चुनाव 5th फेज: मैदान में हैं 168 करोड़पति, 117 दागी उम्मीदवार 2 / 2

यूपी चुनाव 5th फेज: मैदान में हैं 168 करोड़पति, 117 दागी उम्मीदवार

अगला लेख पढ़ें
अगला लेख