फोटो गैलरी

Hindi Newsदिल्ली की छात्रा को धमकी देने वाले ABVP के नहीं हो सकते: उमा भारती

दिल्ली की छात्रा को धमकी देने वाले ABVP के नहीं हो सकते: उमा भारती

केंद्रीय जल संसाधन, नदी विकास और गंगा सफाई मंत्री उमा भारती ने सोमवार को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को बहस की चुनौती दी। गोरखपुर के मोहद्दीपुर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उमा भारती ने कहा कि अखिलेश...

दिल्ली की छात्रा को धमकी देने वाले ABVP के नहीं हो सकते: उमा भारती
लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 27 Feb 2017 01:47 PM
ऐप पर पढ़ें

केंद्रीय जल संसाधन, नदी विकास और गंगा सफाई मंत्री उमा भारती ने सोमवार को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को बहस की चुनौती दी। गोरखपुर के मोहद्दीपुर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उमा भारती ने कहा कि अखिलेश यादव विकास के मुद्दे पर प्रधानमंत्री से बहस करने की बात कह रहे हैं लेकिन उन्हें पहले मुझसे बहस करनी चाहिए। अपने मंत्रालय से जुड़े यूपी के कामों में मुझे कितनी दिक्कत हुई इसे बयां करना मुश्किल है। उमा भारती ने कहा कि जो दिल्ली की छात्रा को धमकी दे रहे हैं, वो एबीवीपी के नहीं हो सकते हैं।

ये भी पढ़ें: फिर से आया Nokia का यह धांसू फोन, जानें इसके 5 शानदार फीचर्स

उन्होंने तरकुलानी प्रोजेक्ट का उल्लेख किया और कहा कि भारत सरकार इसके लिए शत प्रतिशत धनराशि देना चाहती है लेकिन मैं और मेरे अधिकारी प्रस्ताव और डीपीआर के लिए चिट्ठी लिख-लिख कर थक गए। उन्होंने कल्याण सिंह कार्यकाल में वृंदावन में विधवाओं के लिए शुरू किए गए स्वावलम्बन प्रोजेक्ट का उदाहरण देते हुए कहा कि तब हमने डेढ़ साल में किया जाने वाला काम डेढ़ घंटे में कर दिखाया था।

उन्होंने आरोप लगाया कि सपा सरकार ने राजनीतिक दुश्मनी में केंद्र सरकार से जहरीला रवैया रखा और विकास के काम में रोड़े अटकाती रही। गोरखपुर में एम्स और वाराणसी में टेक्सटाइल फैक्ट्री की जमीन देने में आनाकानी की। बीमा, मुआवजा बांटने और धान खरीदने तक में सपा सरकार लगातार भेदभाव करती रही है।

उमा भारती की खास बातें

  • सहजनवां की सभा में पार्टी कार्यकर्ता राजेन्द्र शुक्ल को दिल का दौरा आया। उनके निधन से दु:खी हूं
  • बिहार सरकार से भी राजनैतिक मतभेद है लेकिन वो विकास के कामों में रोड़े नहीं अटकाती
  • बीजेपी छोटे राज्यों की पक्षधर है लेकिन पहले भौगोलिक और आर्थिक अध्ययन होना चाहिए
  • पूर्वांचल के विकास के लिए पूर्वांचल विकास बोर्ड बनेगा
  • पूर्वांचल के पानी का उचित प्रबंधन होना चाहिए
  • आमी नमामि गंगे परियोजना का हिस्सा है। इसके तहत तेजी से काम चल रहा है
  • राहुल-अखिलेश का साथ हमें भी बहुत पसंद है क्योंकि कांग्रेस को दी गईं सीटें और आसानी से जीतेंगे
  • आंतरिक घमासान से सपा के वोटों में विखराव हो गया है
  • भाजपा 250 से अधिक सीटें जीतेगी
  • हम जाति-धर्म के हिसाब से टिकट नहीं देते
  • भारत की कैबिनेट में पहली बार महिलाओं को इतने महत्वपूर्ण पद मिले
  • जो दिल्ली की छात्रा को धमकी दे रहे हैं वे एबीवीपी के नहीं हो सकते
  • मां ने अनुप्रिया को माफ कर दिया है
  •  मोदी कैबिनेट को अंगूठा टेक कहने वाले कपिल सिब्बल संसद की बहस में भाग खड़े होते हैं। मुझे उनकी लॉ की डिग्री पर संदेह होता है
  • ये काली चमड़ी वाले अंग्रेज हैं। भारतीयों को आत्मनिंदा की आदत डाली गई है
  • रामलला के जन्मस्थान पर कोर्ट के निर्णय के साथ ही भाजपा का आंदोलन सफल हो गया था
  • जमीन का विवाद कोर्ट के बाहर कभी भी सुलझ सकता है। नहीं सुलझेगा तो सभी को कोर्ट के निर्णय का इंतजार करना चाहिए।
  • हम और योगी आदित्यनाथ एंटी मुस्लिम नहीं। गलत काम के लिए किसी का समर्थन नहीं कर सकते
  • वामपंथियों ने भाजपा नेताओं की छवि बिगाड़ने का अभियान चलाया
  • हम उदार हिंदूवाद के पक्षधर लेकिन उग्र राष्ट्रवाद के भी
  • तीन तलाक हर हाल में खत्म होना चाहिए। महिलाओं को जलेबी के दोने की तरह कोई फेंक नहीं सकता
  • तीन तलाक का इस्लाम से कोई लेना-देना नहीं
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें