फोटो गैलरी

Hindi Newsयूपी चुनाव 2017: हर तीसरे उम्मीदवार पर हत्या, रेप या अपहरण के आरोप

यूपी चुनाव 2017: हर तीसरे उम्मीदवार पर हत्या, रेप या अपहरण के आरोप

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव लड़ रहा हर तीसरा उम्मीदवार बलात्कार, हत्या और अपहरण जैसे गंभीर अपराधों समेत आपराधिक मामलों का सामना कर रहा है। वहीं चुनावी मैदान में किस्मत आजमा रहे करीब 30 प्रतिशत...

यूपी चुनाव 2017: हर तीसरे उम्मीदवार पर हत्या, रेप या अपहरण के आरोप
एजेंसीTue, 07 Mar 2017 12:48 PM
ऐप पर पढ़ें

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव लड़ रहा हर तीसरा उम्मीदवार बलात्कार, हत्या और अपहरण जैसे गंभीर अपराधों समेत आपराधिक मामलों का सामना कर रहा है। वहीं चुनावी मैदान में किस्मत आजमा रहे करीब 30 प्रतिशत उम्मीदवार करोड़पति हैं। राज्य में सात चरण में हो रहा चुनाव आठ मार्च को खत्म हो जाएगा और आखिरी चरण के चुनाव के लिए प्रचार छह मार्च को खत्म हो चुका है।

ये भी पढ़ें: चुनाव आयोग ने सीएम अखिलेश यादव को नोटिस जारी किया

उत्तर प्रदेश विधानसभा के लिए कुल 4,853 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है और उनमें से 4,823 उम्मीदवारों के हलफनामों के विश्लेषण के आधार पर उत्तर प्रदेश एलेक्शन वाच एंड एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफार्म्स (एडीआर) ने कहा कि 859 उम्मीदवारों (करीब 18 प्रतिशत) ने खुलासा किया है कि उनके खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज है। वहीं 704 उम्मीदवारों (15 प्रतिशत) ने अपने हलफनामे में कहा है कि उनके खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।

एडीआर ने कहा कि चुनाव आयोग की वेबसाइट पर अस्पष्ट हलफनामा होने के कारण शेष उम्मीदवारों का विश्लेषण नहीं किया जा सका। संगठन के विश्लेषण में यह बात निकलकर सामने आयी कि सात चरण में करीब 1,457 करोड़पति उम्मीदवार हैं वहीं प्रत्याशियों की औसत संपत्ति 1:91 करोड़ रूपये की है। 

पार्टीवार विश्लेषण के आधार पर एडीआर ने कहा है कि बसपा के 400 में से 150 उम्मीदवारों (40 प्रतिशत) के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं। भाजपा के 36, सपा के 37 और कांग्रेस 32 प्रतिशत उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं। बसपा के 31, सपा के 29, भाजपा के 26 और कांग्रेस के 22 प्रतिशत उम्मीदवारों के खिलाफ गंभीर आपराधिक मुकदमा दर्ज है। 

यूपी चुनाव से जुड़ी हर खबर बस एक क्लिक पर

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें