फोटो गैलरी

Hindi Newsयूपी चुनाव: आजम खां से लेकर जितिन प्रसाद तक, दूसरे चरण में ये हैं वीआईपी उम्मीदवार

यूपी चुनाव: आजम खां से लेकर जितिन प्रसाद तक, दूसरे चरण में ये हैं वीआईपी उम्मीदवार

यूपी विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान आज 67 सीटों पर हो रहा है। इनमें से कई ऐसे चेहरे भी चुनाव मैदान में हैं, जिनपर सभी की नजरे रहेंगी। फिर चाहें वो इमरान मसूद हों या आजम खां के बेटे अब्दुल्

लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 16 Feb 2017 11:54 AM

यूपी विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान आज 67 सीटों पर हो रहा है। इनमें से कई ऐसे चेहरे भी चुनाव मैदान में हैं, जिनपर सभी की नजरे रहेंगी। फिर चाहें वो इमरान मसूद हों या आजम खां के बेटे अब्दुल्ला खां, दूसरे चरण में कई सीटें वीआईपी मानी जा रही हैं। 11 जिलों की कुल 67 सीटों पर 720 उम्मीदवार मैदान में हैं। यहां हम आपको दूसरे चरण के वीआईपी सीटों के बारे में बता रहे हैं। पढ़ें:

इमरान मसूद

कांग्रेस नेता इमरान मसूद पर चर्चित चेहरों में से एक हैं। पार्टी ने उन्हें सहारनपुर की सदर सीट से मैदान में उतारा है। इमरान मसूद साल 2014 में उस समय चर्चा में आए थे, जब उन्होंने तत्कालीन बीजेपी पीएम उम्मीदवार पीएम मोदी को धमकी दी थी। इमरान मसूद का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। 

ये भी पढ़ें: LIVE: यूपी के दूसरे चरण की वोटिंग शुरू, मैदान में हैं 720 उम्मीदवार
यूपी विधानसभा चुनाव से जुड़ी हर अपडेट बस एक क्लिक पर

यूपी चुनाव: आजम खां से लेकर जितिन प्रसाद तक, दूसरे चरण में ये हैं वीआईपी उम्मीदवार1 / 5

यूपी चुनाव: आजम खां से लेकर जितिन प्रसाद तक, दूसरे चरण में ये हैं वीआईपी उम्मीदवार

आजम खां 

यूपी कैबिनेट मंत्री आजम खां की भी किस्मत का फैसला दूसरे चरण में ही होना है। आजम खां रामपुर विधानसभा सीट से मैदान में हैं। आजम कई बार अपनी विवादास्पद बयानों से भी चर्चा में रहे हैं। इस बार भी उनपर लोगों की नजरें रहने वाली हैं। 

यूपी चुनाव: आजम खां से लेकर जितिन प्रसाद तक, दूसरे चरण में ये हैं वीआईपी उम्मीदवार2 / 5

यूपी चुनाव: आजम खां से लेकर जितिन प्रसाद तक, दूसरे चरण में ये हैं वीआईपी उम्मीदवार

अब्दुल्ला खां 

अब्दुल्ला यूपी कैबिनेट मंत्री आजम खां के बेटे हैं। इस बार वे पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं। समाजवादी पार्टी ने अब्दुल्ला को रामपुर की स्वार सीट से मैदान में उतारा है। बता दें कि अब्दुल्ला रामपुर के जौहर विश्वविद्यालय के सीईओ भी हैं। 

यूपी चुनाव: आजम खां से लेकर जितिन प्रसाद तक, दूसरे चरण में ये हैं वीआईपी उम्मीदवार3 / 5

यूपी चुनाव: आजम खां से लेकर जितिन प्रसाद तक, दूसरे चरण में ये हैं वीआईपी उम्मीदवार

जितिन प्रसाद 

कांग्रेस ने इस बार यूपी चुनाव में छह पूर्व सांसदों को उम्मीदवार बनाया है। जितिन प्रसाद उनमें से एक हैं। पूर्व कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद को पार्टी ने शाहजहांपुर की तिलहर सीट से टिकट दिया है। वे 2014 लोकसभा चुनावों में भी चुनाव लड़े थे लेकिन उस समय उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। 

यूपी चुनाव: आजम खां से लेकर जितिन प्रसाद तक, दूसरे चरण में ये हैं वीआईपी उम्मीदवार4 / 5

यूपी चुनाव: आजम खां से लेकर जितिन प्रसाद तक, दूसरे चरण में ये हैं वीआईपी उम्मीदवार

महबूब अली

समाजवादी पार्टी की सरकार में माध्यमिक शिक्षा मंत्री रह चुके महबूब अली की किस्मत का फैसला भी दूसरे चरण में होना है। महबूब अमरोहा की सदर सीट से सपा के उम्मीदवार हैं। उन्हें मुलायम सिंह यादव का भी करीबी माना जाता रहा है।

यूपी चुनाव: आजम खां से लेकर जितिन प्रसाद तक, दूसरे चरण में ये हैं वीआईपी उम्मीदवार5 / 5

यूपी चुनाव: आजम खां से लेकर जितिन प्रसाद तक, दूसरे चरण में ये हैं वीआईपी उम्मीदवार