फोटो गैलरी

Hindi Newsउत्तराखंड की 69 सीटों पर आज वोटिंग, सज गए मतदान केंद्र

उत्तराखंड की 69 सीटों पर आज वोटिंग, सज गए मतदान केंद्र

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव की कुल 70 सीटों में से 69 सीटों पर मतदान आज (बुधवार) होगा। वहीं, बची हुई कर्णप्रयाग की एक सीट पर नौ मार्च को मतदान कराया जाएगा। बता दें कि चुनाव प्रचार के दौरान बसपा...

उत्तराखंड की 69 सीटों पर आज वोटिंग, सज गए मतदान केंद्र
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 15 Feb 2017 06:44 AM
ऐप पर पढ़ें

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव की कुल 70 सीटों में से 69 सीटों पर मतदान आज (बुधवार) होगा। वहीं, बची हुई कर्णप्रयाग की एक सीट पर नौ मार्च को मतदान कराया जाएगा। बता दें कि चुनाव प्रचार के दौरान बसपा उम्मीदवार कुलदीप कनवासी की मौत हो गई थी जिसके बाद कर्णप्रयाग में चुनाव की तारीख को बदलकर नौ मार्च कर दिया गया।

उत्तराखंड की 69 विधानसभा सीटों पर कुल 628 उम्मीदवार मैदान में हैं। पूरे प्रदेश में 10,685 मतदान बूथ बनाए गए हैं। कुल मतदाताओं की बात करें तो 7513547 वोटर्स को चुनाव में मतदान करना है।

सोमवार शाम को खत्म हुआ था चुनाव प्रचार अभियान
चुनाव आयोग के नियमानुसार, सोमवार शाम पांच बजे पूर प्रदेश में चुनाव प्रचार अभियान खत्म हो गया था। चुनाव प्रचार के दौरान उम्मीदवारों के लिए रैलियां और जनसभाओं को संबोधित किया गया था।

उत्तराखंड चुनाव से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें