फोटो गैलरी

Hindi Newsउत्तराखंड: बंपर वोटिंग से टूटा 2012 का रिकॉर्ड, 68 फीसदी हुआ मतदान

उत्तराखंड: बंपर वोटिंग से टूटा 2012 का रिकॉर्ड, 68 फीसदी हुआ मतदान

  उत्तराखंड की 69 विधानसभा सीटों पर बुधवार को 68 फीसदी मतदान हुआ है। मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग करके 628 प्रत्याशियों का भविष्य ईवीएम में कैद कर दिया है। उत्तराखंड में पिछले विध

लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 15 Feb 2017 07:24 PM



उत्तराखंड की 69 विधानसभा सीटों पर बुधवार को 68 फीसदी मतदान हुआ है। मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग करके 628 प्रत्याशियों का भविष्य ईवीएम में कैद कर दिया है। उत्तराखंड में पिछले विधानसभा चुनाव का रिकॉर्ड टूट गया है। 2012 में 65 फीसदी मतदान हुआ था और इस बार तीन फीसदी ज्यादा मतदान हुआ है। 

उत्तराखंड में कहां हुआ कितना फीसदी मतदान

पौडी में 60 फीसदी मतदान

टिहरी में 60 फीसदी मतदान

उत्तरकाशी में 73 फीसदी मतदान

अल्मोडा में 52 फीसदी मतदान

उधम सिंह नगर में 70 फीसदी मतदान

नैनिताल में 70 फीसदी मतदान

पिथौरागढ़ में 60 फीसदी मतदान

चमोली में 61 फीसदी मतदान

बागेश्वर में 62 फीसदी मतदान

चंपावत में 62 फीसदी मतदान

देहरादून में 67 फीसदी मतदान


यहां हुआ 98 प्रतिशत मतदान
उत्तरकाशी में सबसे अधिक वोट यमुनोत्री विधानसभा के वीफ गांव में पड़े। जिसमे कुल 98 प्रतिशत मतदान हुवा। जहां पर 251 वोटरों में से 247 वोटरों ने मतदान किया। यह गांव यमुनोत्री धाम के निकट का गांव होने के साथ ही यमनोत्री के भाजपा प्रत्याशी केदार सिंह रावत का गांव है।

फर्जी वोटिंग का आरोप
रूड़की के रामनगर में फर्जी वोट डालने को लेकर भाजपा और कांग्रेस के समर्थकों के बीच विवाद। कांग्रेसियों का आरोप भाजपाइयों ने कराया फर्जी मतदान। भाजपा-कांगेस के बीच मारपीट की नोबत आई, कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश चंद भी पहुंचे।

उत्तराखंड निवार्चन कायार्लय से मिली जानकारी के अनुसार, शाम पांच बजे मतदान का समय खत्म होने तक प्रदेश में 68 फीसदी से ज्यादा मतदान रिकार्ड हो चुका था। हालांकि, मतदान स्थलों के बाहर मतदाताओं के कतारों में लगे होने की वजह से इस संबंध में अंतिम आंकड़े बाद में आ पायेंगे।  

छिटपुट घटनाओं को छोड़कर पूरे प्रदेश में मतदान शांतिपूर्ण ढ़ंग से संपन्न हुआ। मतों की गिनती 11 मार्च को होगी और उसी दिन नतीजे घोषित होंगे। कर्णप्रयाग सीट पर 12 फरवरी को बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी कुलदीप कान्वासी की सड़क दुर्घटना में मत्यु के कारण वहां स्थगित हो गये चुनाव के कारण बुधवार को प्रदेश की 70 में से 69 सीटों पर ही मतदान हुआ। कर्णप्रयाग सीट पर मतदान के लिये चुनाव आयोग ने अब नौ मार्च की तारीख घोषित की है।

प्रदेश में मतदान को सुचारू ढंग से संपन्न कराने के लिये राज्य पुलिस सहित करीब 30,000 सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया था और करीब 60,000 मतदानकर्मियों को भी डयूटी में लगाया गया था। 

उत्तराखंड चुनाव से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
अगली स्लाइड में पढ़ें तीन बजे तक कहां हुई थी कितनी फीसदी मतदान

उत्तराखंड: बंपर वोटिंग से टूटा 2012 का रिकॉर्ड, 68 फीसदी हुआ मतदान1 / 4

उत्तराखंड: बंपर वोटिंग से टूटा 2012 का रिकॉर्ड, 68 फीसदी हुआ मतदान

इससे पहले तीन बजे तक 53 प्रतिशत वोटिंग हुई थी और दो बजे तक 13 जिलों में कुल 40 फीसदी वोटिंग हुई थी। 

तीन बजे तक कहां हुई कितनी वोटिंग

- ऋषिकेश में 3:00 बजे 54.5 प्रतिशत मतदान

- पौड़ी में 45 फीसदी मतदान
- टिहरी में 46 फीसदी मतदान 
- उत्तरकाशी में 60 फीसदी मतदान
- अल्मोड़ा में 43 फीसदी मतदान
- उधम सिंह नगर में 60 फीसदी मतदान
- नैनिताल में 54 फीसदी मतदान
- हरिद्वार में 62 फीसदी मतदान
- चमोली में 47 फीसदी मतदान
- बागेश्वर में 50 फीसदी मतदान
- देहरादून में 49 फीसदी मतदान

अगली स्लाइड में देखें उत्तराखंड चुनाव की तस्वीरें

उत्तराखंड: बंपर वोटिंग से टूटा 2012 का रिकॉर्ड, 68 फीसदी हुआ मतदान2 / 4

उत्तराखंड: बंपर वोटिंग से टूटा 2012 का रिकॉर्ड, 68 फीसदी हुआ मतदान

वोट डालने के बाद भाजपा नेता सतपाल महाराज

उत्तराखंड: बंपर वोटिंग से टूटा 2012 का रिकॉर्ड, 68 फीसदी हुआ मतदान3 / 4

उत्तराखंड: बंपर वोटिंग से टूटा 2012 का रिकॉर्ड, 68 फीसदी हुआ मतदान

शादी से पहले वोट डालने पहुंचीं दुल्हन


बाबा रामदेव ने की वोट देने की अपील, कहा-इस बार चुनाव बदलेगा
 

उत्तराखंड: बंपर वोटिंग से टूटा 2012 का रिकॉर्ड, 68 फीसदी हुआ मतदान4 / 4

उत्तराखंड: बंपर वोटिंग से टूटा 2012 का रिकॉर्ड, 68 फीसदी हुआ मतदान