फोटो गैलरी

Hindi Newsगंगोरी सेरा में बिना पानी कैसे होगी सिंचाई

गंगोरी सेरा में बिना पानी कैसे होगी सिंचाई

गंगोरी सेरा में आपदा से क्षतिग्रस्त हुई सिंचाई नहर की चार वर्ष बाद भी मरम्मत नहीं हुई है। इससे चार गांव के किसान परेशान हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से नहर के मरम्मत की मांग की है। वर्ष 2013 में आपदा से...

गंगोरी सेरा में बिना पानी कैसे होगी सिंचाई
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 25 Apr 2017 02:30 PM
ऐप पर पढ़ें

गंगोरी सेरा में आपदा से क्षतिग्रस्त हुई सिंचाई नहर की चार वर्ष बाद भी मरम्मत नहीं हुई है। इससे चार गांव के किसान परेशान हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से नहर के मरम्मत की मांग की है। वर्ष 2013 में आपदा से असी गंगा से गंगोरी सेरा के लिए आने वाली सिंचाई नहर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी। इससे पाटा, संग्राली, गंगोरी सहित उत्तरौं गांव के ग्रामीणों की खेती प्रभावित हो रही है। सिंचिंत भूमि होने के कारण यहां पर धान और गेंहू की फसल अच्छी मात्रा में होती है, लेकिन सिंचाई के लिए पानी न मिलने के कारण लगातार ग्रामीणों को परेशान होना पड़ रहा है। ग्रामीण हरीश डंगवाल, ममता चौहान, राजेंद्री देवी, पवना सेमवाल का कहना है कि नहर की मरम्मत के लिए पूर्व में सिंचाई विभाग के अधिकारियों का घेराव भी किया गया था, लेकिन उसके बाद भी स्थिति नहीं सुधर पाई। इस कारण फसलों के उत्पादन पर करीब 30 प्रतिशत असर पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि जल्द ही स्थिति नहीं सुधरती है तो वह आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें