फोटो गैलरी

Hindi Newsकर्मचारियो ने की जोशियाड़ा में कूड़ादान लगाने की मांग

कर्मचारियो ने की जोशियाड़ा में कूड़ादान लगाने की मांग

अनुसंधान आवासीय परिसर में जिला पंचायत की ओर से कूड़ादान न लगाये जाने पर लोगो को बैराज मार्ग पर ही कूड़ा डंपिंग करना पड़ रहा है। इससे आये दिन मार्ग पर गंदगी पसरी रहती है। समस्या के निदान के लिए...

कर्मचारियो ने की जोशियाड़ा में कूड़ादान लगाने की मांग
लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 29 Apr 2017 02:30 PM
ऐप पर पढ़ें

अनुसंधान आवासीय परिसर में जिला पंचायत की ओर से कूड़ादान न लगाये जाने पर लोगो को बैराज मार्ग पर ही कूड़ा डंपिंग करना पड़ रहा है। इससे आये दिन मार्ग पर गंदगी पसरी रहती है। समस्या के निदान के लिए लोगों ने यहां जिलाधिकारी से कूड़ादान लगाने की मांग की है। सिचांई विभाग कर्मचारी महासंघ शाखा उत्तरकाशी के अध्यक्ष एनएस रावत ने बतया कि जोशियाड़ा बैराज के पास जल विद्युत निगम की आवासीय कालोनी में कूड़ादान न होने के कारण लोग अपने घर का कूड़ा सड़क व बैराज मार्ग पर डाल रहे हैं। इससे यहां गंदगी पसरी हुई है। कूड़ादान न होने से घरों की सफाई करने वाले स्वीपरों ने कूड़ा उठाना बंद कर दिया है। इससे यहां निवास करने वाले कर्मचारियों एवं स्थानीय लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है। कर्मचारियों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजकर जिला पंचायत से कूड़ादान लगवाने की मांग की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें