फोटो गैलरी

Hindi Newsमोदी को एक ट्वीट ने खत्म की 69 साल पुरानी समस्या, 11 गांवों को मिली राहत

मोदी को एक ट्वीट ने खत्म की 69 साल पुरानी समस्या, 11 गांवों को मिली राहत

आजादी के बाद से 11 गांवों के लोग जो समस्या झेल रहे थे, एक ट्वीट ने उसका समाधान दे दिया। यह ट्वीट जिले के एक पूर्वमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को किया था। प्रतापगढ़ के आसपुर देवसरा का किलाई शाखा...

मोदी को एक ट्वीट ने खत्म की 69 साल पुरानी समस्या, 11 गांवों को मिली राहत
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 03 May 2016 10:18 PM
ऐप पर पढ़ें

आजादी के बाद से 11 गांवों के लोग जो समस्या झेल रहे थे, एक ट्वीट ने उसका समाधान दे दिया। यह ट्वीट जिले के एक पूर्वमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को किया था। प्रतापगढ़ के आसपुर देवसरा का किलाई शाखा डाकघर लेखा कार्यालय सिंगरामऊ, जौनपुर से सम्बद्ध था। दूरी की वजह से 11 गांव के लोगों को पत्राचार व अन्य सेवाओं के लिए तकलीफ उठानी पड़ती थी।

पिछले दिनों पूर्व मंत्री राजेन्द्र प्रताप उर्फ मोती सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ट्वीट कर ग्रामीणों की इस समस्या से अवगत कराया था। पीएमओ के हस्तक्षेप पर इस डाकघर को पूरा ढकवा स्थित उप डाकघर से सम्बद्ध कर दिया गया। इससे किलाई, कादीपुर, हिम्मतपट्टी, सराय भिखारी, रत्तीपुर, बनवीरपुर, हरी का पूरा, भैरोपुर, नरवारी, महड़ौरा, कौशलपुरी के लोगों को सुविधा मिली है। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें