फोटो गैलरी

Hindi Newsनकल पर कसा शिकंजा तो 94 फीसदी छात्र संस्कृत परीक्षा छोड़ भागे

नकल पर कसा शिकंजा तो 94 फीसदी छात्र संस्कृत परीक्षा छोड़ भागे

संस्कृत की पढ़ाई कैसी चल रही है, यह उसकी मिसाल है। पहले संस्कृत की परीक्षा में सामूहिक नकल पकड़ी गई। परीक्षा निरस्त करके दूसरे सेंटर पर पुनर्परीक्षा कराई गई तो 94 फीसदी परीक्षार्थियों ने परीक्षा ही छोड़...

नकल पर कसा शिकंजा तो 94 फीसदी छात्र संस्कृत परीक्षा छोड़ भागे
लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 25 Apr 2016 03:08 PM
ऐप पर पढ़ें

संस्कृत की पढ़ाई कैसी चल रही है, यह उसकी मिसाल है। पहले संस्कृत की परीक्षा में सामूहिक नकल पकड़ी गई। परीक्षा निरस्त करके दूसरे सेंटर पर पुनर्परीक्षा कराई गई तो 94 फीसदी परीक्षार्थियों ने परीक्षा ही छोड़ दी। 328 में से केवल 20 परीक्षार्थी ही पहुंचे। 

श्रीकृष्ण संस्कृत विद्यालय, रानीगंज, कैथोला के 208 और स्वामी करपात्री इंटर कालेज, रानीगंज के 120 परीक्षार्थियों की परीक्षा 7 अप्रैल को हो रही थी। यह उत्तर और पूर्व मध्यमा के छात्र थे। संयुक्त शिक्षा निदेशक महेंद्र सिंह यादव ने निरीक्षण में दोनों सेंटरों पर सामूहिक नकल पाई थी। इस पर परीक्षा निरस्त कर दी गई। सोमवार को इन्हीं 328 छात्रों की पुनर्परीक्षा शहर के राजकीय इंटर कालेज में थी। नकल पर शिकंजा कसा तो 328 परीक्षार्थियों की जगह मात्र 20 परीक्षार्थी ही पहुंंचे। स्वामी करपात्री इंटर कालेज का तो एक भी परीक्षार्थी नहीं पहुंचा। 
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें