फोटो गैलरी

Hindi Newsबुलंदशहर हाईवे गैंगरेप मामला: सडक से संसद तक उबाल

बुलंदशहर हाईवे गैंगरेप मामला: सडक से संसद तक उबाल

बुलंदशहर में नेशनल हाईवे 91 पर कोतवाली देहात में मां-बेटी से गैंगरेप मामले को बुधवार को सड़क से संसद तक हंगामा हुआ।राज्यसभा में नेताओं ने प्रदेश सरकार को घेरा।बुलंदशहर में खिलाड़ी, महिला कांग्रेस, आप...

बुलंदशहर हाईवे गैंगरेप मामला: सडक से संसद तक उबाल
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 03 Aug 2016 01:37 PM
ऐप पर पढ़ें

बुलंदशहर में नेशनल हाईवे 91 पर कोतवाली देहात में मां-बेटी से गैंगरेप मामले को बुधवार को सड़क से संसद तक हंगामा हुआ।राज्यसभा में नेताओं ने प्रदेश सरकार को घेरा।बुलंदशहर में खिलाड़ी, महिला कांग्रेस, आप कार्यकर्ता और वकीलों ने प्रदर्शन किया। बुधवार को स्टेडियम से खिलाड़ियों ने डीएम दफ्तर तक पैदल मार्च किया।ज्ञापन देकर आरोपियों की गिरफ्तारी कर फांसी की सजा दिए जाने की मांग की गई।

महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राजेबाबू पार्क में धरना देकर प्रदर्शन किया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुभाष गांधी ने दोषियों को फांसी और निर्दोष को नहीं फंसाने की मांग की। व्यापार मंडल के सदस्यों ने जुलूस निकालकर एसएसपी दफ्तर पर प्रदर्शन किया।व्यापारियों ने भी आरोपियों को फांसी देने की मांग की। आम आदमी पार्टी के जिला संयोजक विकास शर्मा के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया।

सलीम बावरिया की गिरफ्तारी को दबिश
गैंगरेप के गैंगलीडर सलीम बावरिया की तलाश में एसटीएफ समेत पुलिस की सात टीमें लगातार दबिश डाल रहीं हैं। डीआईजी लक्ष्मी सिंह ने बताया कि गैंगलीडर समेत अन्य सभी आरोपी जल्द गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।⁠⁠⁠⁠

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें