फोटो गैलरी

Hindi Newsसहारनपुर प्रशासन का आश्वासन मयंक मित्तल से हटवाएंगे रासुका

सहारनपुर प्रशासन का आश्वासन मयंक मित्तल से हटवाएंगे रासुका

नकुड़ के व्यापारी पुत्र मयंक मित्तल से रासुका हटाने को लेकर हिंदू संगठनों की प्रस्तावित पदयात्रा के मद्देनजर प्रशासन भी बैकफुट पर आ गया है। उसके रासुका हटवाने मे पूर्ण सहयोग देने के आश्वासन पर स्थगित...

सहारनपुर प्रशासन का आश्वासन मयंक मित्तल से हटवाएंगे रासुका
लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 18 Jul 2016 02:49 PM
ऐप पर पढ़ें

नकुड़ के व्यापारी पुत्र मयंक मित्तल से रासुका हटाने को लेकर हिंदू संगठनों की प्रस्तावित पदयात्रा के मद्देनजर प्रशासन भी बैकफुट पर आ गया है। उसके रासुका हटवाने मे पूर्ण सहयोग देने के आश्वासन पर स्थगित कर दी गई है|

 
सोमवार को अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व भाजपा नेता विरेंद्र गुर्जर के नेतृत्व मे नकुड़ से सरसावा होते हुए सहारनपुर तक हिंदू संगठनों द्वारा मयंक मित्तल से रासुका हटाने की मांग को लेकर पदयात्रा निकाली जानी थी| 

पदयात्रा निकाले जाने को लेकर प्रशासन के हाथ पांव फूले हुए थे| चौकसी के मद्देनजर सरसावा तिराहे पर जिले के कई थानों की फोर्स के साथ साथ पीएसी भी तैनात की गई थी| विरेंद्र गुर्जर व उनके समर्थकों से शांतिपूर्ण वार्ता के बाद पदयात्रा स्थगित होने से प्रशासन ने राहत की सांस ली है|

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें