फोटो गैलरी

Hindi Newsआज से पर्यटकों के लिए बंद होगा दुधवा, अब नवंबर में खुलेगा

आज से पर्यटकों के लिए बंद होगा दुधवा, अब नवंबर में खुलेगा

दुधवा में पर्यटन सत्र हर वर्ष 15 नवंबर से 15 जून तक रहता है। मानसून में दुधवा के जंगलों और वन मार्गों पर जलभराव के चलते पर्यटकों के आवागमन पर रोक रहती है। मौजूदा पर्यटन सत्र के आखिरी दो दिन...

आज से पर्यटकों के लिए बंद होगा दुधवा, अब नवंबर में खुलेगा
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 15 Jun 2016 02:49 PM
ऐप पर पढ़ें

दुधवा में पर्यटन सत्र हर वर्ष 15 नवंबर से 15 जून तक रहता है। मानसून में दुधवा के जंगलों और वन मार्गों पर जलभराव के चलते पर्यटकों के आवागमन पर रोक रहती है। मौजूदा पर्यटन सत्र के आखिरी दो दिन दुधवा टूरिस्टों की आमद से गुलजार रहा। डिप्टी डायरेक्टर महावीर कौजलगि ने बताया कि 14 जून को दुधवा के सभी हट और रेस्टहाउस पर्यटकों से भरे रहे। तमाम पर्यटकों ने दुधवा से सटे पलिया के होटलों में रुककर दुधवा सफारी का लुत्फ उठाया। इस बार टाइगर साइटिंग भरपूर होने से भी दुधवा पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बना रहा।

बारिश और विवाद के बावजूद बढ़े पर्यटक
मौजूदा पर्यटन सत्र में जाड़ों में हुई बारिश ने खलल डाला तो बाद में कुछ विवादों ने भी टूरिस्ट सीजन को प्रभावित किया। इन सबके बावजूद दुधवा की खूबसूरती और इसके वन्यजीवों का आकर्षण टूरिस्टों को मंत्रमुग्ध करता रहा। पहले के मुकाबले इस पर्यटकों को बाघों के भी खूब दीदार हुए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें