फोटो गैलरी

Hindi Newsरामपुर में नकली टीसी बनकर ठगी करने वाला गिरफ्तार

रामपुर में नकली टीसी बनकर ठगी करने वाला गिरफ्तार

खुद को रेलवे में टिकट कलेक्टर बताकर बेरोजगार युवाओं से ठगी करने का आरोपी सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। बीते कुछ समय से रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम...

रामपुर में नकली टीसी बनकर ठगी करने वाला गिरफ्तार
लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 27 Jun 2016 11:53 AM
ऐप पर पढ़ें

खुद को रेलवे में टिकट कलेक्टर बताकर बेरोजगार युवाओं से ठगी करने का आरोपी सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। बीते कुछ समय से रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी की शिकायतें पुलिस तक पहुंच रही थीं।

सीआरपीएफ के एक जवान से भी उसके बेटे को नौकरी दिलाने के नाम पर ठगा गया, जिस पर सीआरपीएफ जवान ने भी पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने लगातार शिकायतों के आधार पर अपना जाल बिछाया और सिविल लाइंस कोतवाली के लक्ष्मीनगर से एक युवक को धर-दबोचा। पुलिस के अनुसार युवक अजय कुमार पुत्र तुलसीराम निवासी नौरंगपुर थाना अजीमनगर यहां किराए पर रहता था। उसके कमरे से टीसी की ड्रेस, नकली आईकार्ड और कुछ युवाओं के शैक्षिक प्रमाण पत्र आदि बरामद हुए हैं। फिलहाल, उससे पूछताछ की जा रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें