फोटो गैलरी

Hindi Newsकिशोर की मौत के मामले में दूल्हे के भाई पर मुकदमा

किशोर की मौत के मामले में दूल्हे के भाई पर मुकदमा

बिनौली के बिजवाड़ा गांव मे घुड़चढ़ी के दौरान हुई फायरिंग में 14 वर्षीय किशोर की मौत के मामले मे मृतक के पिता ने दूल्हे के भाई सहित 5 लोगों के खिलाफ थाना बिनौली पर मुकदमा दर्ज कराया है।  बिजवाड़ा...

किशोर की मौत के मामले में दूल्हे के भाई पर मुकदमा
लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 15 Feb 2016 12:54 PM
ऐप पर पढ़ें

बिनौली के बिजवाड़ा गांव मे घुड़चढ़ी के दौरान हुई फायरिंग में 14 वर्षीय किशोर की मौत के मामले मे मृतक के पिता ने दूल्हे के भाई सहित 5 लोगों के खिलाफ थाना बिनौली पर मुकदमा दर्ज कराया है। 
बिजवाड़ा गांव मे घुड़चढ़ी में 14 वर्षीय बच्चे फुरकान की मौत के बाद गांव के लोगों ने पुलिस को शव नहीं उठाने दिया था। 

सूचना पर पुलिस प्रसासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और कार्यवाही का आश्वासन दिया। एस पी बाग़पत रवि शंकर छवि भी मौके पर पहुंच गये। उसके बाद ही शव को उठने दिया गया। मृतक के पिता शमशेर ने दूल्हे के भाई कुलदीप सहित 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश में आरोपियों के घर दबिश दी। अभी कोई भी आरोपी पुलिस की हिरासत में नहीं है। मामला दो समुदायों का होने के कारण गांव में तनाव है। एस पी बाग़पत ने पुलिस बल गांव में तैनात किया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें