फोटो गैलरी

Hindi Newsकुंडा से जीते राजा भैया समेत पांच लोगों पर हत्या का मुकदमा

कुंडा से जीते राजा भैया समेत पांच लोगों पर हत्या का मुकदमा

प्रतापगढ़ की कुंडा विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया और विधान परिषद सदस्य अक्षय प्रताप सिंह समेत पांच लोगों के खिलाफ आज हत्या तथा साजिश रचने का मुकदमा दर्ज किया गया।...

कुंडा से जीते राजा भैया समेत पांच लोगों पर हत्या का मुकदमा
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 12 Mar 2017 09:45 AM
ऐप पर पढ़ें

प्रतापगढ़ की कुंडा विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया और विधान परिषद सदस्य अक्षय प्रताप सिंह समेत पांच लोगों के खिलाफ आज हत्या तथा साजिश रचने का मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस अधीक्षक अब्दुल हमीद ने बताया कि ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के अरखा गांव के पास कल रात मोटरसाइकिल सवार युवक योगेन्द्र यादव (25) को एक ट्रक ने टक्कर मार दी थी जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई थी। पुलिस ने ट्रक चालक को पकड़ लिया था।

उन्होंने बताया कि योगेन्द्र प्रतापगढ़ के हथिगवां थाना क्षेत्रा के बलीपुर गांव का निवासी था। इस मामले में मृतक के चाचा सुधीर कुमार यादव ने ऊंचाहार कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया जिसमें कुंडा से विधायक राजा भैया, विधान परिषद सदस्य अक्षय प्रताप सिंह उर्फ गोपाल जी, राजा भैया के कर्मचारी नन्हें सिंह और उनके वाहन चालक संजय प्रताप सिंह और दुर्घटना करने वाले ट्रक चालक को नामजद किया गया है। 

तहरीर में आरोप लगाया गया है कि राजा भैया ने साजिश करके योगेन्द्र यादव को ट्रक से कुचलवाकर उसकी हत्या कराई है। बहरहाल, पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके विवेचना शुरू कर दी है। 

कुंडा से सातवीं बार जीते राजा भैया

प्रतापगढ की कुंडा विधानसभा सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया का जलवा कायम है। वह लगातार सातवीं बार चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं। इस बार राजा भैया ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 1 लाख 3 हजार से अधिक वोटों से हराया है। राजा भैया को 1 लाख 36 हजार 223 वोट मिले जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी भारतीय जनता पार्टी के जानकी शरण पांडेय को 32,870 वोट मिले। जानकी शरण दूसरे स्थान पर रहे जबकि बहुजन समाज पार्टी के परवेज अख्तर को 17,176 वोट मिले।

यूपी चुनाव से जुड़ी हर खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

विधानसभा चुनाव के नतीजों से जुड़ी हर अपडेट करने के लिए यहां क्लिक करें।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें