फोटो गैलरी

Hindi Newsएटा में जहरीली शराब पीने से 17 की मौत

एटा में जहरीली शराब पीने से 17 की मौत

अलीगंज थाना क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से 17 लोगों की मौत हो गई। हालांकि प्रशासन 12 मौतों की ही पुष्टि कर रहा है। वहीं 4 की रोशनी जाती रही। 12 बीमार हो गए। दो को गंभीर हालत में आगरा रेफर किया गया...

एटा में जहरीली शराब पीने से 17 की मौत
लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 16 Jul 2016 10:26 PM
ऐप पर पढ़ें

अलीगंज थाना क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से 17 लोगों की मौत हो गई। हालांकि प्रशासन 12 मौतों की ही पुष्टि कर रहा है। वहीं 4 की रोशनी जाती रही। 12 बीमार हो गए। दो को गंभीर हालत में आगरा रेफर किया गया है। पीड़ितों के घरवालों ने दो जगहों पर जाम लगा दिया, जो स्थानीय विधायक के आश्वासन पर खुल सका। मृतकों के घरवालों को दो-दो लाख रुपये देने की घोषणा की गई है। 

त्वरित कार्रवाई, आरोपी गिरफ्तार
शासन ने अलीगंज के एसडीएम, सीओ, जिला आबकारी अधिकारी और थाना प्रभारी को सस्पेंड कर दिया है। देर शाम चौकी इंचार्ज योगेंद्र शर्मा और 5 सिपाहियों पर भी निलंबन की गाज गिरी। डीआईजी के बाद देर शाम आईजी भी अलीगंज पहुंचे। घटना की मजिस्ट्रेटी जांच होगी। शराब तस्कर श्रीपाल पर मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

रात से मौतों का सिलसिला
अलीगंज के मोहल्ला बालकिशन निवासी रामऔतार (58) अपने बेटे महेंद्र के साथ शुक्रवार की दोपहर खेत पर काम करने गया। पास ही शराब बेच रहे नगला काजी के श्रीपाल से शराब खरीदकर पी ली। जब दोनों घर लौटे तो उन्हें कम दिखने लगा। घरवालों ने उन्हें क्लीनिक पर भर्ती कराया। रात करीब एक बजे डॉक्टर ने रामऔतार को मृत घोषित कर दिया। सुबह कई मौतों की खबर पर लोगों ने पहले थाने के पास फिर पड़ाव चौराहे पर जाम लगा दिया। विधायक रामेश्वर सिंह ने इसे खुलवाया।  

सूचना पर डीआईजी गोविंद अग्रवाल, एसएसपी अजय शंकर रॉय, एसडीएम प्रशासन सतीशपाल सिंह मौके पर पहुंच गए। एसडीएम संजीव कुमार, आबकारी अधिकारी विनेश शर्मा, सीओ आशाराम अहिरवार को सस्पेंड कर दिया गया। एसएसपी ने एसओ मुकेश को सस्पेंड कर दिया।

मृतकों की सूची
मृतकों में रामऔतार (58), अतीक (28) पुत्र सद्दीक, रमेश (35) पुत्र पुत्तूलाल, विपिन (30) पुत्र रामप्रकाश, चीनी (58) पुत्र रघुनाथ निवासीगण लुहारी दरवाजा, सोबरन (60) पुत्र भोर्लांसह निवासी दाउदगंज, चरन सिंह (35) पुत्र रतन लाल निवासी हर्रंसहपुर, नेत्रपाल (35) पुत्र राम रतन, सर्वेश (30) पुत्र सूरजपाल, अर्रंवद पुत्र परमारी लाल निवासीगण भरापुरा, उमाशंकर, राम सिंह, धर्मपाल, महीपाल, प्रमोद, राजेश और गुड्डू की मौत हो गई। 

इनकी रोशनी गई
कल्लू पुत्र मजीद, विजय पुत्र रामसनेही, नसीर पुत्र रशीद, किशनलाल पुत्र रामभरोसे निवासीगण लुहारी दरवाजा की रोशनी चली गई। उनका इलाज चल रहा है।

रोशनी जाने वालों का सरकार कराएगी इलाज
जहरीली शराब पीने से जिन लोगों के आखों की रोशनी गई है, उनका पूरा इलाज सरकार अपने खर्च से कराएगी। इसके बाद प्रति व्यक्ति 50 हजार रुपये की मदद भी दी जाएगी। ये जानकारी जिलाधिकारी अजय यादव ने देर शाम दी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें