फोटो गैलरी

Hindi Newsउफनाई कोसी में फिर बह गया लकड़ी से बना अस्थाई पुल

उफनाई कोसी में फिर बह गया लकड़ी से बना अस्थाई पुल

झमाझम बारिश से उफनाई कोसी में लकड़ी से बना अस्थाई पुल फिर बह गया। ऐसे में लोगों का जिला मुख्यालय से संपर्क एक बार फिर कट गया है। जौहर विश्वविद्यालय से सटे पसियापुरा के ग्रामीणों के लिए हर साल बारिश...

उफनाई कोसी में फिर बह गया लकड़ी से बना अस्थाई पुल
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 17 Jul 2016 09:57 AM
ऐप पर पढ़ें

झमाझम बारिश से उफनाई कोसी में लकड़ी से बना अस्थाई पुल फिर बह गया। ऐसे में लोगों का जिला मुख्यालय से संपर्क एक बार फिर कट गया है। जौहर विश्वविद्यालय से सटे पसियापुरा के ग्रामीणों के लिए हर साल बारिश का मौसम मुसीबत बनकर आता है। पिछले दिनों कोसी के उफान के चलते अस्थाई पुल बह गया था, जिस पर चार दिन पहले ही ग्रामीणों ने आवाजाही के लिए नदी पर लकड़ी का अस्थाई पुल बनाया था। 

बीते दिन हुई झमाझम बारिश से एक बार फिर कोसी नदी उफना गई, जिससे लकड़ी का पुल बह गया और इसी के साथ गांव के करीब तीन हजार बाशिंदों का संपर्क कट गया। उधर, सुबह में पुल बहने की सूचना मिलते ही एसडीएम युगराज सिंह ने मौका मुआयना किया। प्रशासन की ओर से नाव की व्यवस्था कराई गई है। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें